विदाई के बाद हादसा, दो बहनों की मौत, दूल्हे का भाई-भाभी गंभीर, दुल्हन के साथ पहुंची अर्थियां, हर किसी की आंखें थी नम
Bharatpur Accident News: चारों को मथुरा के केडी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों बहनों को मृत घोषित कर दिया। वहीं उमेश और शिवानी की हालत चिंताजनक होने के कारण उन्हें दिल्ली रेफर कर दिया गया।
Rajasthan: भरतपुर जिले के डीग उपखंड के नाहरोली गांव में उस वक्त मातम पसर गया जब शादी की खुशियां अचानक एक दर्दनाक हादसे में बदल गईं। शुक्रवार को गांव के नरेंद्र उर्फ निक्की की शादी गाजियाबाद निवासी स्वाति से धूमधाम से हुई थी। शनिवार सुबह विदाई के बाद दुल्हन को लेकर परिजन वापस लौट रहे थे, लेकिन दिल्ली-आगरा हाईवे पर दोताना फ्लाईओवर के समीप उनकी कार को रॉन्ग साइड से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी।
हादसे में कार सवार दूल्हे का बड़ा भाई उमेश, उसकी पत्नी शिवानी और रिश्तेदार टेकचंद की दो बेटियां अनु (14) और प्रिया (15) गंभीर रूप से घायल हो गए। चारों को मथुरा के केडी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों बहनों को मृत घोषित कर दिया। वहीं उमेश और शिवानी की हालत चिंताजनक होने के कारण उन्हें दिल्ली रेफर कर दिया गया।
यह भी पढ़ें : भाभी के इश्क ने ली देवर की जान, कोटा के जंगल में जो हुआ उस पर यकीन करना मुश्किल दुल्हन की विदाई की खुशियां गांव तक पहुंचतीं, उससे पहले ही इस हादसे की मनहूस खबर ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया। पुलिस का कहना है कि हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया। छाता थाना पुलिस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से डंपर और चालक की तलाश में जुटी है।
Hindi News / Bharatpur / विदाई के बाद हादसा, दो बहनों की मौत, दूल्हे का भाई-भाभी गंभीर, दुल्हन के साथ पहुंची अर्थियां, हर किसी की आंखें थी नम