scriptराजस्थान में महज 10 रुपए के लिए 2 बहनों की पिटाई, हिस्सा नहीं देने पर खेत मालिक के भतीजे ने पिटवाया | Two sisters beaten up in a field for Rs 10 in Bharatpur, Rajasthan | Patrika News
भरतपुर

राजस्थान में महज 10 रुपए के लिए 2 बहनों की पिटाई, हिस्सा नहीं देने पर खेत मालिक के भतीजे ने पिटवाया

Rajasthan Crime: भरतपुर में दो बहनों सहित 4 लोगों ने खेत से सरसों एकत्रित कर 40 रुपए में बेची, खेत मालिक के भतीजे से मांगा हिस्सा तो विवाद शुरू हुआ।

भरतपुरMar 16, 2025 / 08:22 pm

Rakesh Mishra

bharatpur crime news
राजस्थान के भरतपुर के चिकसाना थाना क्षेत्र के गांव पीपला में महज 10 रुपए के लिए दो बहनों की पिटाई कर दी गई। घायल युवतियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना 12 मार्च की बताई जा रही है। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में झगड़े के दौरान अन्य लोग भी वहां नजर आ रहे हैं।
जानकारी के अनुसार हर्षिता (17) निवासी पीपला ने बताया कि मैं और मेरी बहन ने मजदूरी के बाद खेत में फैली सरसों को एकत्रित किया और वह 40 रुपए में बेच दी। हम चार लोगों ने सरसों एकत्रित कर बेची थी। सभी के हिस्से में 10-10 रुपए आए थे। हर्षिता का आरोप है कि खेत मालिक प्रीतम के भतीजे साकेत ने अपने हिस्से के 20 रुपए मांगे। हालांकि पीड़िता ने पैसे देने से इनकार कर दिया। आरोप है कि इसके बाद साकेत ने अपने परिजनों को बुलाकर बहनों की पिटाई करवा दी।

एक बहन हुई बेहोश

हर्षिता की बड़ी बहन जसोदा (19) ने बताया कि हम दोनों बहन खेत पर काम करने गई थीं, जब वह मेरी बहन को पीट रहे थे तो मैं उसे बचाने लगी। जसोदा ने आरोप लगाया कि साकेत जबरन 20 रुपए मांग रहा था। इस पर हर्षिता ने कहा कि मैं घर जाकर रुपए दे दूंगी, लेकिन साकेत पैसे मांगता रहा। इसके बाद हर्षिता ने खेत पर काम कर रही दूसरी महिला से 10 रुपए लेकर साकेत को दे दिए, जबकि साकेत 20 रुपए की मांग करता रहा। इस दौरान मेरा सिर सरसों कुटाई की मशीन पर पटक दिया। इसके बाद मैं बेहोश हो गई।
यह वीडियो भी देखें

मामला दर्ज नहीं करने का आरोप

हर्षिता ने बताया कि इस दौरान साकेत ने घर फोन करके यह कह दिया कि मुझे हर्षिता और जसोदा ने पीटा है। इसके बाद साकेत के परिजन खेत पर आए और हम दोनों बहनों की पिटाई की। वहीं पीड़िता के पिता का कहना है कि महज 10 रुपए के लिए मेरी बच्चियों के साथ मारपीट की गई है। दोनों प्रीतम के खेत में सरसों एकत्रित करने के लिए गईं थीं। पिता का आरोप है कि पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया।

Hindi News / Bharatpur / राजस्थान में महज 10 रुपए के लिए 2 बहनों की पिटाई, हिस्सा नहीं देने पर खेत मालिक के भतीजे ने पिटवाया

ट्रेंडिंग वीडियो