लोगों की ओर से डीएसपी को दिए गए ज्ञापन में बताया गया है कि मामले में 15 मार्च को क्षेत्र के कई गांवो के लोगों ने एक सर्व समाज की बड़ी पंचायत की थी। इसमें अपहरण करने वाले युवक के परिवार वालों को भी बुलवाया गया था, लेकिन अपहरणकर्ता के परिवार की ओर से कोई सहयोग नहीं किया गया तथा न ही कोई सकारात्मक बातें की गई। अपहरणकर्ता के परिवार वाले जानते हैं कि लडक़ा और लडक़ी कहां है, लेकिन पीडि़त परिवार जातिगत रूप से उस गांव में अल्पसंख्यक है अत: अपहरणकर्ता पक्ष लडक़ी को देना नहीं चाहता है। मामले में पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है। अत: पंचायत में यह निर्णय किया गया कि प्रशासन को 22 मार्च तक का समय दिया गया है। इसके पश्चात सर्व समाज के लोगों की ओर से धरना प्रदर्शन किया जाएगा।