लियाकत व शौकीन उर्फ बर्रा बड़े माफिया लियाकत व शौकीन उर्फ बर्रा निवासी चिनावड़ा बड़े खनन माफियाओं में नाम है जो कि अवैध खनन की जगहों को चिन्हित करते है और पोकलेन मशीनों की व्यवस्था कर अवैध खनन का नेटवर्क चलाते है पीरुका, गंगौरा, विजासना, चिनावड़ा में इनका अवैध खनन का मुख्य गोरखधंधा है। साथ ही ये लोग वैध खनन वालों के रास्ते काटने की धमकी देकर अपनी जबरन मासिक बंधी वसूलते है,लोकल का भय दिखाकर लोगों को धमकाते है।
–राजनैतिक दुश्मनी निकालने के लिए मेरा नाम खनिज विभाग को बताया है। मेरा अवैध खनन से कोई लेना देना नहीं है।
सतीश बंसल
भाजपा जिला उपाध्यक्ष
सतीश बंसल
भाजपा जिला उपाध्यक्ष