जयपुर में ACP पर जानलेवा हमला: बदमाशों ने थार से कुचलने की कोशिश, पुलिस ने शुरू की तलाश
Jaipur Crime News: राजधानी जयपुर में धुलंडी के दिन पुलिस पर बड़ा हमला करने की कोशिश की गई। गांधीनगर एसीपी नारायण बाजिया और उनके गनमैन को कुछ असामाजिक तत्वों ने थार गाड़ी से कुचलने की कोशिश की।
Jaipur Crime News: राजधानी जयपुर में धुलंडी के दिन पुलिस पर बड़ा हमला करने की कोशिश की गई। गांधीनगर एसीपी नारायण बाजिया और उनके गनमैन को कुछ असामाजिक तत्वों ने थार गाड़ी से कुचलने की कोशिश की। यह घटना रिजर्व बैंक चौराहे के पास उस समय हुई जब एसीपी नारायण बाजिया इलाके में गश्त कर रहे थे।
गांधीनगर थाना प्रभारी आशुतोष के मुताबिक, दोपहर करीब 2 बजे एसीपी नारायण बाजिया अपनी सरकारी गाड़ी से इलाके का निरीक्षण कर रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार थार गाड़ी ने पीछे से उनकी गाड़ी में जोरदार टक्कर मारी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सरकारी गाड़ी हिल गई और वहां मौजूद पुलिसकर्मी घबरा गए।
हालात बिगड़ते देख एसीपी ने खुद को बचाने के लिए डिवाइडर की तरफ दौड़ लगाई। वहीं, उनके गनमैन और अन्य पुलिसकर्मी भी तुरंत हरकत में आए। लेकिन बदमाशों ने अपनी थार को और तेज रफ्तार में भगाया और कुछ ही सेकंड में मौके से फरार हो गए।
पूरे शहर में सीसीटीवी से तलाश जारी
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस कंट्रोल रूम अलर्ट हो गया और जयपुर के कई इलाकों में तुरंत नाकेबंदी कर दी गई। घटना के वक्त मौजूद कुछ लोगों द्वारा रिकॉर्ड किए गए वीडियो फुटेज से पुलिस ने थार गाड़ी का नंबर भी ट्रेस कर लिया है। अब पुलिस ने गाड़ी के मालिक की पहचान कर ली है और आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।
यहां देखें वीडियो-
एसीपी बोले- जल्द होगी गिरफ्तारी
इस हमले के बाद एसीपी नारायण बाजिया ने बयान जारी कर कहा कि मैं पूरी तरह सुरक्षित हूं और मुझे कोई चोट नहीं आई है। इस घटना को बहुत गंभीरता से लिया गया है और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। कानून व्यवस्था को बिगाड़ने की किसी को इजाजत नहीं दी जाएगी।
वहीं, इस घटना के बाद गांधीनगर थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों पर सरकारी अधिकारी पर हमला, हत्या के प्रयास और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने जैसी गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है।