नाबालिग के पिता ने थाने में एफआईआर दर्ज करवाते हुए बताया कि उसकी 15 साल की नाबालिग बेटी मानसिक तौर पर बीमार है। शनिवार सुबह गांव का एक व्यक्ति नाबालिग बेटी को टॉफी दिलाने के बहाने घर के बाहर से ले गया। जब 15 मिनट बाद भी व्यक्ति नाबालिग को लेकर घर नहीं पहुंचा तो, नाबालिग का पिता अपनी बेटी को ढूंढते हुए व्यक्ति के घर पहुंचा। व्यक्ति के चाचा के घर के नोहरे से नाबालिग के चिल्लाने की आवाज आ रही थी।
नाबालिग का पिता तुरंत मौके पर पहुंचा। जहां एक कमरा बना हुआ था। जैसे ही नाबालिग के पिता ने कमरे का दरवाजा खोला तो, व्यक्ति नाबालिग से बलात्कार कर रहा था। उसने धक्का देकर अपनी बेटी को बचाया। जिसके बाद व्यक्ति ने नाबालिग के पिता से मारपीट करना शुरू कर दिया। झगड़े की आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके पर आ गए। जिसके बाद उन्होंने नाबालिग के पिता को बचाया।
थाना इंचार्ज ने बताया कि नाबालिग से बलात्कार की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है।