scriptHOLIDAY: होली के बाद फिर आ गई छुट्टियां! मार्च-अप्रेल में पड़ेंगे कई सरकारी अवकाश, देखें Full List | Government Holidays In March-April Check Holiday 2025 Full List Hindu New Year And Eid 2025 Date Upcoming Festival | Patrika News
भरतपुर

HOLIDAY: होली के बाद फिर आ गई छुट्टियां! मार्च-अप्रेल में पड़ेंगे कई सरकारी अवकाश, देखें Full List

Holiday 2025: 6 अप्रेल को रामनवमी मनाई जाएगी और 10 अप्रेल को महावीर जयंती मनाई जाएगी इसके अगले दिन शुक्रवार को वर्किंग डे होगा। इसके बाद शनिवार, रविवार के बाद सोमवार को भी आंबेडकर जयंती का अवकाश रहेगा।

भरतपुरMar 15, 2025 / 04:00 pm

Akshita Deora

Upcoming Holiday List 2025: होली के साथ आने वाले दिनों में लगातार सरकारी छुट्टियां रहेगी। यह अवकाश शनिवार, रविवार के आसपास आ रहे हैं। ऐसे में वर्किंग डे के दौरान एक दो दिन का अवकाश लेकर कर्मचारी लगातार पांच से सात दिन की छुट्टियां मना सकते हैं। लगातार अवकाश के चलते मार्च-अप्रेेल में वर्किंग डे कम रहेंगे, ऐसे में सरकारी कामकाज को लेकर लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। एक तरह से यह होली कर्मचारियों के लिए स्पेशल होली के रूप में रहेगी। फेस्टिवल सीजन के बीच सरकारी अवकाश के चलते कर्मचारियों के लिए होली का उत्साह दोगुना हो जाएगा।
इस बार धुलंडी पर्व 14 मार्च शुक्रवार को मनाया गया। इसके बाद रविवार का राजकीय अवकाश होगा। इसके बाद दो दिन वर्किंग डे रहेगा। इसी प्रकार मार्च में ही 29 से 31 तक फिर छुट्टियां रहेगी। 29 और 30 को शनिवार, रविवार और हिंदू नववर्ष के बाद 31 मार्च को ईदुलफितर का अवकाश रहेगा। दूसरी ओर होली को लेकर कर्मचारियों में उत्साह का माहौल है। 16 मार्च को रविवार के कारण चार दिन का अवकाश मिलेगा।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में लगातार चार दिनों की छुट्टियां, कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले

मार्च के बाद अप्रेल में भी फेस्टिवल सीजन में छुट्टियों की सौगात रहेगी। 6 अप्रेल को रामनवमी मनाई जाएगी और 10 अप्रेल को महावीर जयंती मनाई जाएगी इसके अगले दिन शुक्रवार को वर्किंग डे होगा। इसके बाद शनिवार, रविवार के बाद सोमवार को भी आंबेडकर जयंती का अवकाश रहेगा। ऐसे में शुक्रवार का अवकाश लेकर कर्मचारी लगातार पांच दिन छुट्टियां मना सकते हैं। इसके बाद 18 अप्रेल को गुड फ्राइडे और अगले दिन भी शनिवार और रविवार रहेगा।

ऐसे रहेंगी छुट्टियां


-13 मार्च होलिका दहन

.14 मार्च – धुलंडी अवकाश

.15 मार्च – शनिवार

.16 मार्च – रविवार

.28 मार्च – जमातुल विदा ऐच्छिक अवकाश

.30 मार्च – हिंदू नववर्ष, चेटीचंड, राजस्थान स्थापना दिवस

Hindi News / Bharatpur / HOLIDAY: होली के बाद फिर आ गई छुट्टियां! मार्च-अप्रेल में पड़ेंगे कई सरकारी अवकाश, देखें Full List

ट्रेंडिंग वीडियो