राजस्थान में लगातार चार दिनों की छुट्टियां, कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले
मार्च के बाद अप्रेल में भी फेस्टिवल सीजन में छुट्टियों की सौगात रहेगी। 6 अप्रेल को रामनवमी मनाई जाएगी और 10 अप्रेल को महावीर जयंती मनाई जाएगी इसके अगले दिन शुक्रवार को वर्किंग डे होगा। इसके बाद शनिवार, रविवार के बाद सोमवार को भी आंबेडकर जयंती का अवकाश रहेगा। ऐसे में शुक्रवार का अवकाश लेकर कर्मचारी लगातार पांच दिन छुट्टियां मना सकते हैं। इसके बाद 18 अप्रेल को गुड फ्राइडे और अगले दिन भी शनिवार और रविवार रहेगा।ऐसे रहेंगी छुट्टियां
-13 मार्च होलिका दहन .14 मार्च – धुलंडी अवकाश .15 मार्च – शनिवार .16 मार्च – रविवार .28 मार्च – जमातुल विदा ऐच्छिक अवकाश .30 मार्च – हिंदू नववर्ष, चेटीचंड, राजस्थान स्थापना दिवस