समदड़ी-जसोल में खुशी
सिवाना विधानसभा की ग्राम पंचायत समदड़ी और बालोतरा की जसोल ग्राम पंचायत को नगरपालिका बनाया गया है। समदड़ी पूर्व में नगरपालिका रह चुकी है। अब वापिस समदड़ी कस्बे को नगरपालिका बनाने से यहां विकास की राह प्रशस्त होने को लेकर लोगों ने खुशी जताई। इधर, जसोल ग्राम पंचायत को नगरपालिका बनाने से इस बड़े कस्बे में अब समुचित विकास होगा।ये हुई घोषणाएं
* 33 केवी जीएसएस मणिहारी फांटा (शिव)* 132 केवी आडेल बाड़मेर
* धनाऊ-ईशरोल- राणीगांव- रड़वा-जसाई सडक़ निर्माण-20 करोड़
* बावतरा-पादरू- मिठोड़ा- दाखा सडक़ निर्माण- 20 करोड़
* बालोतरा में खनिज फाउण्डेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी)
* प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र देवरिया, पचपदरा
* चौहटन में जलदाय विभाग का अधिशासी अधिकारी कार्यालय
* मांगता धोरीमन्ना उप तहसील
अरुण चौधरी, विधायक पचपदरा
राजस्थान के इस जिले को मिलेगी बड़ी सौगात, अब जयपुर-दिल्ली तक चलेगी सीधी ट्रेन
गोमरखधाम तारातरा बाड़मेर का बहुत बड़ा धार्मिक स्थल है। यह तपोभूमि है। यहां आदर्श वेद विद्यालय की स्थापना होना उपलब्धि होगा। इसका संचालन बेहतर तरीके से करवाएंगे।महंत प्रतापपुरी, विधायक पोकरण
मानवेंद्र सिंह, पूर्व सांसद