scriptदहेज के लिए महिला को घर से निकाला, पति ने अश्लील वीडियो बनाकर दी धमकी, मुकदमा दर्ज | Patrika News
बरेली

दहेज के लिए महिला को घर से निकाला, पति ने अश्लील वीडियो बनाकर दी धमकी, मुकदमा दर्ज

एक महिला ने अपने इंजीनियर पति और ससुरालियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उसका कहना है कि ससुरालिया दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित कर रहे हैं। वहीं पति ने जान से मारने की धमकी देकर बच्चों के साथ घर से निकाल दिया।

बरेलीApr 06, 2025 / 01:53 pm

Avanish Pandey

बरेली। एक महिला ने अपने इंजीनियर पति और ससुरालियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उसका कहना है कि ससुरालिया दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित कर रहे हैं। वहीं पति ने जान से मारने की धमकी देकर बच्चों के साथ घर से निकाल दिया। अब उसके मायके वालों ने भी अब मदद करने से इनकार कर दिया है। पीड़िता ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई। जिसके बाद किला पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

संबंधित खबरें

पति ने दी अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी

पीड़िता के अनुसार पीलीभीत के थाना सुनगढ़ी गांव एकता नगर कॉलोनी निवासी ऋषभ सक्सेना पुत्र रतन कुमार सक्सेना से हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार शादी हुई थी। शादी में उसके पिता ने लगभग 10 लाख रुपये खर्च किए थे। शादी के कुछ समय बाद ही पति ने 10 लाख रुपये नकद और एक कार की मांग करना शुरू कर दिया। दहेज की मांग पूरी न होने पर पति ने उत्पीड़न करना शुरु कर दिया। पीड़िता ने आरोप लगाया कि पति ने उसके अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दी।

दहेज में 10 लाख और कार न मिलने पर घर से निकाला

पीड़िता ने बताया कि बरेली के एक निजी अस्पताल में उसने पहले बेटे को जन्म दिया, जिसका खर्च उसके भाई ने उठाया। पति ने 10 लाख रुपये और कार की मांग पूरी न होने पर पीड़िता को दोनों बच्चों सहित घर से निकाल दिया और जान से मारने की धमकी दी। महिला का आरोप है कि उसके पति ने पहले से ही उसके मोबाइल में लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस लगा रखा था। वह पुलिस को लेकर उसके किराए के घर पर पहुंचा और पत्नी पर 1.20 लाख रुपये व जेवर चुराने का आरोप लगाया।

Hindi News / Bareilly / दहेज के लिए महिला को घर से निकाला, पति ने अश्लील वीडियो बनाकर दी धमकी, मुकदमा दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो