scriptदहेज के लिए पत्नी को तलाक देकर घर से निकाला, कोर्ट पहुंचा मामला, पति समेत 6 पर मुकदमा | Patrika News
बरेली

दहेज के लिए पत्नी को तलाक देकर घर से निकाला, कोर्ट पहुंचा मामला, पति समेत 6 पर मुकदमा

कैंट क्षेत्र की एक महिला ने अपने पति और ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता ने पति पर दहेज के लिए प्रताड़ना, मारपीट और तीन तलाक देने का आरोप लगाया है।

बरेलीApr 07, 2025 / 12:45 pm

Avanish Pandey

बरेली। कैंट क्षेत्र की एक महिला ने अपने पति और ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता ने पति पर दहेज के लिए प्रताड़ना, मारपीट और तीन तलाक देने का आरोप लगाया है। मामला कोर्ट पहुंचने के बाद कैंट पुलिस ने पति सहित छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

मांग पूरी न करने पर पति ने बंद करके पीटा

पीड़ित महिला के अनुसार उसका निकाह सात माह पूर्व कैंट निवासी जावेद खां से हुआ था। विवाह के बाद से ही पति और ससुराल वाले दो लाख रुपये दहेज की मांग को लेकर उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे। जब उसने मायके से पैसे लाने से इनकार किया तो पति ने कमरे में बंद कर उसके साथ मारपीट की। महिला का आरोप है कि उसके ससुराल वालों ने पति को तलाक देने के लिए उकसाया। इसके बाद पति ने तीन तलाक देकर उसे घर से निकाल दिया।

पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप

पीड़िता का कहना है कि उसने पहले कैंट थाने में शिकायत की, लेकिन वहां से कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद उसने एसएसपी कार्यालय में भी प्रार्थना पत्र दिया, लेकिन वहां भी सुनवाई नहीं हुई। आखिरकार महिला ने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट के निर्देश के बाद कैंट पुलिस ने पति जावेद खां समेत छह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Bareilly / दहेज के लिए पत्नी को तलाक देकर घर से निकाला, कोर्ट पहुंचा मामला, पति समेत 6 पर मुकदमा

ट्रेंडिंग वीडियो