हर माह के पहले सोमवार को होती है आरती
जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने जानकारी दी कि चौबारी घाट पर जिला प्रशासन की ओर से प्रत्येक माह के पहले सोमवार को गंगा आरती का आयोजन विगत एक वर्ष से लगातार किया जा रहा है। इस बार की आरती विशेष इसलिए रही क्योंकि इसमें देशभर से 100 से अधिक गंगा सेवक उपस्थित हुए, जिनमें दिव्य प्रेम सेवा मिशन हरिद्वार के संस्थापक श्री आशीष गौतम और गंगा समग्र के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रामाशीष जी विशेष रूप से सम्मिलित हुए।
गंगा की लहरों पर दीपदान, मंत्रोच्चारण और शंखनाद से गूंजा घाट
महाआरती के दौरान पुजारियों द्वारा मंत्रोच्चारण एवं शंखनाद किया गया। घाट पर बड़ी संख्या में दीप प्रज्वलित किए गए जो गंगा की लहरों में प्रतिबिंबित होकर अद्भुत दृश्य प्रस्तुत कर रहे थे। आरती के पश्चात श्रद्धालुओं ने दीपदान कर पुण्य अर्जित किया।
नदी से जुड़ाव और स्वच्छता का संदेश
डीएम रविंद्र कुमार ने उपस्थित लोगों से आह्वान किया कि वे नदियों से भावनात्मक रूप से जुड़ें और उन्हें स्वच्छ बनाए रखें। उन्होंने घाट पर मौजूद स्थानीय बच्चों को बिस्किट और केले भी वितरित किए। प्रभागीय वन अधिकारी दीक्षा भंडारी ने गंगा और उसकी सहायक नदियों को स्वच्छ, निर्मल और अविरल बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि “नदियाँ केवल जल स्रोत नहीं, हमारी सांस्कृतिक धरोहर भी हैं। इनका संरक्षण हमारी साझा जिम्मेदारी है।” उन्होंने यह भी कहा कि श्रद्धा केवल पूजा-पाठ में नहीं, बल्कि कर्मों में भी झलकनी चाहिए।
देशभर से श्रद्धालु हुए शामिल, आयोजन बना आध्यात्मिक संगम
इस आयोजन में बिहार, पश्चिम बंगाल, पंजाब, हरियाणा, झारखंड, उत्तराखंड, दिल्ली और चंडीगढ़ सहित देश के विभिन्न राज्यों से करीब 150 गंगा सेवक शामिल हुए। सभी ने गंगा महाआरती के दृश्य को देख कर भाव-विभोर होकर इसे जीवन का अविस्मरणीय अनुभव बताया।
गंगा समिति द्वारा आयोजित, प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति
यह आयोजन बरेली जिला गंगा समिति के तत्वावधान में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में अपर नगर आयुक्त सुनील कुमार यादव, उपजिलाधिकारी सदर प्रमोद कुमार, ADO पंचायत क्यारा, क्षेत्रीय वन अधिकारी वैभव चौधरी, गंगा समिति के सदस्यगण, विभिन्न विभागों के अधिकारी, पत्रकारगण एवं बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल रहे।