“प्लीज जानू, जहां भी हो, घर लौट आओ” – जयश्री गंगवार
वीडियो में जयश्री ने कहा, “प्लीज जानू, जहां कहीं हो, घर वापस आ जाओ। मैं और बच्चे तुम्हारा इंतजार कर रहे हैं। तुम ही कहते थे कि अकेली औरत के लिए समाज में जीना आसान नहीं है। फिर तुम मुझे अकेला छोड़कर क्यों चले गए?” उनका यह भावुक संदेश अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।इज्जतनगर थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि पुष्पेंद्र के पिता के मुताबिक, वह ऑनलाइन गेमिंग के शौकीन थे और इसी आदत के चलते उन पर काफी कर्ज भी हो गया था। कर्ज की वजह से वह मानसिक रूप से परेशान रहते थे। लापता होने वाले दिन, बुधवार की शाम वह बिना किसी को बताए घर से निकल गए और अपना मोबाइल भी घर पर छोड़ गए, जिससे उन्हें ट्रेस करना और भी मुश्किल हो गया है।