प्रेमनगर निवासी नरेश चंद्रा की स्कूटी बनी चर्चा का विषय
यूपी 25 बीएफ 2568 नंबर की स्कूटी, जो प्रेमनगर क्षेत्र की जनकपुरी आवास विकास कॉलोनी निवासी नरेश चंद्रा के नाम पर पंजीकृत है, ट्रैफिक पुलिस के रिकॉर्ड में सबसे अधिक बार चालान वाली गाड़ी बन गई है। Integrated Command and Control Center (ICCC) की रिपोर्ट के अनुसार, यह स्कूटी बिना हेलमेट चलाने के चलते लगातार नियमों का उल्लंघन कर रही है।
60 बार का चालान, 60 हजार का बकाया जुर्माना
नरेश चंद्रा पर अभी तक लगभग 60 हजार रुपये का चालान बकाया है। बावजूद इसके, वह न तो हेलमेट पहन रहा है और न ही चालान की रकम जमा कर रहा है। पुलिस अब उसके ड्राइविंग लाइसेंस को रद्द करने की कार्रवाई में जुट गई है। एसपी ट्रैफिक मोहम्मद अकमल खान ने जानकारी दी कि उक्त वाहन स्वामी के खिलाफ रिपोर्ट बनाकर परिवहन विभाग को भेज दी गई है और कानूनी प्रक्रिया के तहत लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही की जा रही है।
16,565 ड्राइविंग लाइसेंस होंगे रद्द, ट्रैफिक विभाग ने सूची तैयार की
एसपी ट्रैफिक ने बताया कि बरेली में अब तक ऐसे 16,565 वाहन चालकों की पहचान की गई है, जिनके तीन या उससे अधिक बार चालान हो चुके हैं। इनमें से— 11 वाहनों के 40 से 49 बार चालान हुए हैं, 28 वाहनों पर 30 से 39 बार, 91 पर 20 से 29 बार, 882 वाहनों पर 10 से 19 बार, जबकि 15,553 वाहनों के 3 से 9 बार ट्रैफिक चालान किए गए हैं।
इन सभी गाड़ी मालिकों के खिलाफ संबंधित विभागों को सूचना भेज दी गई है और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी पर उनके ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
चौराहों पर CCTV से निगरानी, फिर भी नहीं सुधर रहे वाहन चालक
सबसे अधिक चालान सलेक्शन पॉइंट चौराहे पर हुए हैं, जहां CCTV कैमरों की मदद से नियम तोड़ने वालों की पहचान की गई। ट्रैफिक पुलिस लगातार जागरूकता अभियान चला रही है, लेकिन कई लोग अभी भी नियमों को गंभीरता से नहीं ले रहे। एसपी ट्रैफिक ने दो टूक कहा है कि ट्रैफिक नियमों की अनदेखी अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जुर्माना न भरने और नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ लाइसेंस निरस्तीकरण से लेकर कानूनी कार्रवाई तक की जाएगी।