script17वाँ स्वजातीय सम्मेलन में गूंजीं शहनाइयां, शादी के बंधन में बंधे 21 जोड़े | Patrika News
बरेली

17वाँ स्वजातीय सम्मेलन में गूंजीं शहनाइयां, शादी के बंधन में बंधे 21 जोड़े

कुर्मी क्षत्रिय सभा के बैनर तले रविवार को 17वाँ स्वजातीय परिचय सम्मेलन और सामूहिक विवाह समारोह धूमधाम से आयोजित हुआ। समाज की एकता और सहयोग की मिसाल बने इस आयोजन में 21 जोड़े एक ही मंडप में सात फेरों के साथ वैवाहिक जीवन में बंधे।

बरेलीApr 13, 2025 / 08:11 pm

Avanish Pandey

बरेली। कुर्मी क्षत्रिय सभा के बैनर तले रविवार को 17वाँ स्वजातीय परिचय सम्मेलन और सामूहिक विवाह समारोह धूमधाम से आयोजित हुआ। समाज की एकता और सहयोग की मिसाल बने इस आयोजन में 21 जोड़े एक ही मंडप में सात फेरों के साथ वैवाहिक जीवन में बंधे। कार्यक्रम में सांसद छत्रपाल सिंह मंगवार बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष एडवोकेट के.पी. सेन गंगवार, उपाध्यक्ष रघुवीर सिंह गंगवार की अहम भूमिका रही।

कार्यक्रम के दौरान वैवाहिक परिचायिका का विमोचन

सुबह 11 बजे समाजसेवी रमेश गंगवार, विधायक डॉ. एम.पी. आर्य और अन्य गणमान्यजनों के साथ दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत हुई। मंचासीन अतिथियों का पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र से स्वागत किया गया। दोपहर होते-होते कार्यक्रम ने रफ्तार पकड़ी और 1 बजे वैवाहिक परिचायिका का विमोचन किया गया। करीब 1:30 बजे शांतिकुंज के महेंद्र पाल गंगवार की देखरेख में सामूहिक विवाह की शुरुआत हुई। इस दौरान समाज के कई बड़े चेहरे मंच पर मौजूद रहे और नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया। शादी के बाद सभी अतिथियों और मेहमानों के लिए भव्य भोज की व्यवस्था भी की गई थी। नवविवाहित जोड़ों को गृहस्थ जीवन की शुरुआत के लिए जरूरी उपहार भी दिए गए।

कार्यक्रम में ये रहे मौजूद

कार्यक्रम में अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक की अध्यक्ष श्रुति गंगवार, पूर्व मंत्री भगवत सरन गंगवार, पूर्व विधायक छोटे लाल गंगवार, प्रो. सी.बी. सिंह, प्रशांत पटेल, श्याम सिंह राठौर, सी.एल. गंगवार सहित कई सम्मानित लोग मौजूद रहे। सभा के पदाधिकारियों में प्रेम शंकर गंगवार, छत्रपाल सिंह गंगवार (उपाध्यक्ष), रामऔतार गंगवार, मूलचंद गंगवार (महामंत्री), आलोक गंगवार (कोषाध्यक्ष), एड. मनोज बाबू गंगवार (ऑडिटर), देश दीपक गंगवार (मीडिया प्रभारी) समेत कई सदस्य आयोजन को सफल बनाने में जुटे रहे।

Hindi News / Bareilly / 17वाँ स्वजातीय सम्मेलन में गूंजीं शहनाइयां, शादी के बंधन में बंधे 21 जोड़े

ट्रेंडिंग वीडियो