scriptएथेनॉल प्लांट में धमाका, बॉयलर फटने से लगी आग, तीन झुलसे, जाने | Patrika News
बरेली

एथेनॉल प्लांट में धमाका, बॉयलर फटने से लगी आग, तीन झुलसे, जाने

बिशारतगंज क्षेत्र में आंवला-अलीगंज रोड के किनारे स्थित जिंदल ग्रुप के एथेनॉल प्लांट में धमाके के साथ बॉयलर फट गया। एसएनजे बॉयो प्रोडक्ट नाम के फैक्टरी प्लांट में बॉयलर फटने के बाद उसकी कैप करीब पांच सौ मीटर दूर जा गिरी और इसमें आग लग गई।

बरेलीApr 07, 2025 / 01:39 pm

Avanish Pandey

बरेली। बिशारतगंज क्षेत्र में आंवला-अलीगंज रोड के किनारे स्थित जिंदल ग्रुप के एथेनॉल प्लांट में धमाके के साथ बॉयलर फट गया। एसएनजे बॉयो प्रोडक्ट नाम के फैक्टरी प्लांट में बॉयलर फटने के बाद उसकी कैप करीब पांच सौ मीटर दूर जा गिरी और इसमें आग लग गई।
घटना के दौरान तीन मजदूर झुलसने की बात बताई जा रही है, जिनमें से दो को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां

घटना सेामवार सुबह साढ़े 11 बजे की बताई जा रही है। घटना के बाद फैक्टरी के मैनेजर व स्टाफ मौके से भाग निकले। जोरदार आवाज हुई तो ग्रामीण अपने घरों से निकलकर यहां पहुंचे। इस दौरान प्लांट में भगदड़ और दहशत का माहौल था। सूचना पर आंवला व बरेली से दमकल की गाड़ियां पहुंचीं और आग पर काबू पा लिया।

मौके पर पहुंचे एसडीएम समेत कई अधिकारी

घटना की सूचना मिलते ही एडीएम प्रशासन भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि प्लांट में अभी ट्रायल चल रहा है, इसी दौरान ये हादसा हो गया। हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भेजा गया है।

Hindi News / Bareilly / एथेनॉल प्लांट में धमाका, बॉयलर फटने से लगी आग, तीन झुलसे, जाने

ट्रेंडिंग वीडियो