फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि पुष्पेंद्र इन 11 दिनों तक कहां रहे और किन परिस्थितियों में उन्होंने घर वापसी का निर्णय लिया। परिवार ने उनके सकुशल लौटने पर राहत की सांस ली है। शिक्षक की पत्नी से आत्मदाह की चेतावनी दी थी।
पत्नी की आत्मदाह की चेतावनी से मची खलबली
इज्जतनगर के त्रिलोक विहार निवासी पुष्पेंद्र 11 दिन पहले बुधवार की शाम को अचानक घर से बिना कुछ बताए चले गए थे। पत्नी जयश्री और परिजनों ने उन्हें खोजने का हरसंभव प्रयास किया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। पति की गुमशुदगी से व्यथित जयश्री ने सोशल मीडिया पर एक भावुक वीडियो साझा किया था जिसमें उन्होंने पुष्पेंद्र से घर लौटने की विनती की थी। जब कहीं से कोई जानकारी नहीं मिली तो उन्होंने इज्जतनगर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। यहां तक कि जयश्री ने वीडियो में आत्मदाह की चेतावनी भी दी थी, जिससे मामला और अधिक गंभीर हो गया।
ऑनलाइन गेमिंग के चक्कर में गवा बैठे थे रुपये
इज्जतनगर थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह के अनुसार पुष्पेंद्र के पिता ने बताया कि उनका बेटा ऑनलाइन गेमिंग की लत के कारण कर्ज में डूब गया था। इसी मानसिक तनाव के चलते वह घर छोड़कर चला गया था। पुष्पेंद्र की तलाश में उनके सहयोगी शिक्षक भी सोशल मीडिया पर सक्रिय रहे और लगातार उनकी जानकारी साझा करने की अपील करते रहे। शिक्षक संगठनों ने भी परिवार के साथ खड़े होकर प्रशासन से उनकी खोज में मदद की।