दोनों पक्षों ने छेड़छाड़ और जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया है। कैंट पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर 13 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
प्लॉट खाली कराने का आरोप, विरोध करने पर पीटा
कैंट के क्यारा निवासी तोताराम पुत्र खेतल का आरोप है कि वह रात को अपनी पत्नी और बेटी के साथ घर पर खाना खा रहा था। तभी गांव के ही छेदा लाल, उसका बेटा मोहित और एक रिश्तेदार लाठी-डंडों से लैस होकर घर में घुस आए और बगैर कुछ कहे ताबड़तोड़ हमला बोल दिया। तोताराम के सिर में गंभीर चोटें आईं और पत्नी-बेटी को भी पीटा गया। तोताराम का कहना है कि उसने छेदा लाल से एक प्लॉट खरीदा था, लेकिन अब छेदा लाल उसे खाली कराने की साजिश में जुटा है और दबाव बनाने के लिए हमला किया गया। पीड़ित ने कैंट थाने मेंa 4 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
युवक पर चाकू से हमला, दी जान से मारने की धमकी
वहीं छेदा लाल की पत्नी ने भी पूरी कहानी पलट दी है। उसका कहना है कि रात करीब साढ़े सात बजे उसके पति छेदा लाल अपनी भैंसें देखने प्लॉट पर गए थे, तभी पड़ोसी तोताराम और हरपाल ने जानबूझकर भैंस खोल दीं। विरोध करने पर छेदा लाल को पीटा। शोर सुनकर बेटा, बेटी और अन्य परिजन पहुंचे तो उनके साथ भी मारपीट की। पीड़िता का आरोप है कि तोताराम ने अपने 9 साथियों के साथ मिलकर लाठियों से हमला कर दिया, और उसके बेटे के गले में फांसी का फंदा डाल दिया। पीड़िता का आरोप है कि उनके भांजे के सिर पर चाकू मारा और पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई।