scriptधार्मिक कुआं पाटने पर बवाल, आईएमसी नेता ने दी सरकार बदलते ही घर में घुसकर मारने की धमकी, मुकदमा दर्ज | Patrika News
बरेली

धार्मिक कुआं पाटने पर बवाल, आईएमसी नेता ने दी सरकार बदलते ही घर में घुसकर मारने की धमकी, मुकदमा दर्ज

बारादरी क्षेत्र के लोधी टोला, पुराना शहर में धार्मिक महत्व के प्राचीन कुएं को पाटने का मामला गरमा गया है। कुएं को लेकर विरोध जताने पर आईएमसी नेता मोईन सिद्दीकी ने एक महिला को जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ने नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

बरेलीApr 22, 2025 / 09:27 pm

Avanish Pandey

बरेली। बारादरी क्षेत्र के लोधी टोला, पुराना शहर में धार्मिक महत्व के प्राचीन कुएं को पाटने का मामला गरमा गया है। कुएं को लेकर विरोध जताने पर आईएमसी नेता मोईन सिद्दीकी ने एक महिला को जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ने नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

क्षेत्रीय पार्षद और पूर्व पार्षद पर भी गंभीर आरोप

स्थानीय निवासी मायादेवी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनके घर के पास एक ऐतिहासिक कुआं स्थित है, जिसे मोहल्ले के हिंदू समुदाय द्वारा धार्मिक रीति-रिवाजों और अनुष्ठानों में उपयोग किया जाता रहा है। आरोप है कि क्षेत्रीय पार्षदों की मिलीभगत से उक्त कुएं को जबरन पाट दिया गया। पीड़िता के अनुसार उसका बेटा जीतू कुएं को बचाने के लिए कई बार नगर निगम में शिकायत कर चुका था। इसी को लेकर आईएमसी नेता मोईन सिद्दीकी उर्फ चोटी कटवा रंजिश मानता था।

बेटे का सिर धड़ से अलग करने की दी धमकी

मायादेवी का आरोप है कि 17 अप्रैल की शाम करीब चार बजे वह मोहल्ले में नबाव साहब की गली से गुजर रही थीं, तभी मोईन ने उन्हें घेरकर धमकी दी कि तेरा बेटा कुएं की शिकायत करता है, एक दिन उसका सिर धड़ से अलग कर लटका दूंगा। सरकार बदलने दो, फिर घर में घुस-घुस कर मारा जाएगा। अगली बार शिकायत की तो कोई मर्द जिंदा नहीं बचेगा।”

आरोपी पर एफआईआर दर्ज, पुलिस जांच में जुटी

बारादरी इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने बताया कि महिला की शिकायत पर मोईन सिद्दीकी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मौजूदा पार्षद अनीस और पूर्व पार्षद अंजुम फिरदौस ने खुद पर लगे आरोपों को निराधार बताया है। पार्षद अनीस ने कहा कि मोईन नगर निगम का सुपरवाइजर है, सिर्फ इसी नाते उसकी जान-पहचान है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Hindi News / Bareilly / धार्मिक कुआं पाटने पर बवाल, आईएमसी नेता ने दी सरकार बदलते ही घर में घुसकर मारने की धमकी, मुकदमा दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो