scriptअल कायदा के आतंकी समेत 27 गोवंश तस्करों समेत 31 अपराधियों की खुली हिस्ट्रीशीट, पुलिस ने कसा शिकंजा | Patrika News
बरेली

अल कायदा के आतंकी समेत 27 गोवंश तस्करों समेत 31 अपराधियों की खुली हिस्ट्रीशीट, पुलिस ने कसा शिकंजा

जिले में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण के लिए बरेली पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए आतंकवाद, गोवंश तस्करी, वाहन चोरी और मादक पदार्थ तस्करी जैसे गंभीर मामलों में शामिल 31 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली है। इनमें अल-कायदा के लिए युवाओं की भर्ती करने वाला आतंकी मोहम्मद इनामुल हक भी शामिल है।

बरेलीApr 16, 2025 / 11:02 am

Avanish Pandey

बरेली, एसएसपी अनुराग आर्य

बरेली। जिले में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण के लिए बरेली पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए आतंकवाद, गोवंश तस्करी, वाहन चोरी और मादक पदार्थ तस्करी जैसे गंभीर मामलों में शामिल 31 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली है। इनमें अल-कायदा के लिए युवाओं की भर्ती करने वाला आतंकी मोहम्मद इनामुल हक भी शामिल है।
एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर इन अपराधियों के खिलाफ विभिन्न थानों में हिस्ट्रीशीट दर्ज की गई है। अब इन सभी की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जाएगी। पुलिस का कहना है कि “जीरो टॉलरेंस” नीति के तहत अपराधियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कठोर कदम उठाए जा रहे हैं।

इन क्षेत्रों के अपराधी हिस्ट्रीशीटर घोषित

हिस्ट्रीशीट खोले गए अपराधियों में मीरगंज के पप्पू कुरेशी, सिरौली के आबिद अली उर्फ अर्दली और साजिद, बहेड़ी के खलील और हसीय, शीशगढ़ के अफजाल उर्फ छोटे, देवरनिया के इरफान, चांद उर्फ चन्ना, आमिर, अनवार हुसैन, शमशाद, कल्लू उर्फ कलुआ, आरिफ उर्फ पढ़ा, शाहिद, तस्लीम, फतेहगंज पश्चिमी के सलीम और यूसुफ मसूरी, भोजीपुरा के छुट्टन कल्लू, इस्माइल, मो. ताहिर, सलीम उर्फ कालिया, सलमान, जाकिर, फईम, अफसार और नसीम शामिल हैं।
इसके अतिरिक्त, प्रेमनगर क्षेत्र के वाहन चोर अंजुम खां, विशारतगंज के मादक पदार्थ तस्कर साजिद हुसैन, और अलीगंज निवासी संजीद खां के खिलाफ भी हिस्ट्रीशीट दर्ज की गई है।

आतंकी गतिविधियों में शामिल रहा इनामुल हक

अलकायदा से जुड़ा आतंकी मोहम्मद इनामुल हक, बरेली के किला क्षेत्र स्थित रियाज कॉलोनी में रहता था। उसे 18 जून 2020 को लखनऊ एटीएस ने गिरफ्तार किया था। जांच में सामने आया कि इनामुल हक ने “अल-कायदा” के लिए युवाओं को कट्टरपंथी बनाकर भर्ती करने की साजिश रची थी। वह “मो. शोएब उर्फ अयूब मोहम्मद अल हिंदी” के नाम से सोशल मीडिया के जरिये युवाओं को गुमराह करता था।

साजिश में शामिल था आतंकवादी नेटवर्क

इस आतंकी नेटवर्क में जम्मू-कश्मीर के कठुआ निवासी शकील अहमद डार उर्फ इकबाल कुरैशी भी शामिल था, जिसे 5 जुलाई 2020 को गिरफ्तार किया गया था। इन दोनों ने आतंकी हमले की साजिश रचते हुए “लाइफ इन फॉर जिहाद” नामक ग्रुप बनाया था, जिसमें आयशा (केरल), आदिल केएस और मोहम्मद वकास खान भी शामिल थे।

सजा भी सुनाई जा चुकी है

इस आतंकी साजिश के मामले में नवंबर 2024 में मोहम्मद इनामुल हक को अदालत द्वारा 10 साल की कठोर कारावास और 10 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई गई थी।

एसएसपी ने कहा— पुलिस पूरी तरह सतर्क

एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा, “बरेली पुलिस अपराध और अपराधियों के खिलाफ पूरी तरह प्रतिबद्ध है। जीरो टॉलरेंस नीति के तहत आतंकी इनामुल हक समेत 31 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है। अब इन सभी पर पुलिस की सख्त निगरानी रहेगी।”

Hindi News / Bareilly / अल कायदा के आतंकी समेत 27 गोवंश तस्करों समेत 31 अपराधियों की खुली हिस्ट्रीशीट, पुलिस ने कसा शिकंजा

ट्रेंडिंग वीडियो