scriptसोने ने रचा इतिहास, पहुंचा एक लाख के पार: निवेशकों की दिलचस्पी से सर्राफा बाजार में खलबली | Patrika News
बरेली

सोने ने रचा इतिहास, पहुंचा एक लाख के पार: निवेशकों की दिलचस्पी से सर्राफा बाजार में खलबली

सोने की चमक अब निवेशकों की आंखों को और भी चकाचौंध कर रही है। वैश्विक बाजार में बढ़ती अनिश्चितताओं और अमेरिका में मंदी की आशंका के बीच सोने की कीमतों ने नया रिकॉर्ड बना लिया है। मंगलवार को सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम ₹1,00,000 के पार पहुंच गई। जीएसटी और मेकिंग चार्ज मिलाकर यह कीमत और ऊपर जा चुकी है। एमसीएक्स (MCX) पर भी कारोबार की शुरुआत ₹99,000 के पार हुई।

बरेलीApr 22, 2025 / 01:14 pm

Avanish Pandey

बरेली | सोने की चमक अब निवेशकों की आंखों को और भी चकाचौंध कर रही है। वैश्विक बाजार में बढ़ती अनिश्चितताओं और अमेरिका में मंदी की आशंका के बीच सोने की कीमतों ने नया रिकॉर्ड बना लिया है। मंगलवार को सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम ₹1,00,000 के पार पहुंच गई। जीएसटी और मेकिंग चार्ज मिलाकर यह कीमत और ऊपर जा चुकी है। एमसीएक्स (MCX) पर भी कारोबार की शुरुआत ₹99,000 के पार हुई।

संबंधित खबरें

इस भारी उछाल पर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष और व्यापारी नेता विशाल मेहरोत्रा ने कहा कि, “वैश्विक बाजारों में अनिश्चितता और डॉलर में गिरावट से लोग अब सुरक्षित निवेश के रूप में सोने की ओर झुक रहे हैं। इससे सोने के भाव में लगातार तेजी देखी जा रही है।”
वहीं, मराठा बुलियन के अध्यक्ष और वरिष्ठ सर्राफा कारोबारी अनिल पाटिल ने बताया, “शादियों का सीजन और अक्षय तृतीया जैसे त्योहारों के चलते खरीदारी में तेजी आई है। लोग अब सोने को सुरक्षित और लाभदायक निवेश मानते हैं, जो इसके मूल्य में इजाफे की मुख्य वजह है।”

सोना क्यों पहुंचा 1 लाख के पार जानिए 5 बड़े कारण

निवेशकों का डर बढ़ा
चीन-अमेरिका के बीच ट्रेड वॉर और वैश्विक आर्थिक तनाव ने निवेशकों को जोखिम से बचने के लिए गोल्ड की ओर मोड़ दिया है। मंदी की आशंका ने सुरक्षित निवेश की जरूरत को बढ़ा दिया है।

डॉलर में लगातार गिरावट

डॉलर इंडेक्स गिरकर 97.92 तक आ चुका है, जो बीते तीन सालों में सबसे निचला स्तर है। डॉलर कमजोर होने से गोल्ड की वैल्यू अंतरराष्ट्रीय बाजार में बढ़ जाती है।

अक्षय तृतीया और शादियों का मौसम

शादी का सीजन, और अक्षय तृतीया (30 अप्रैल) जैसे पर्वों पर सोने की मांग पारंपरिक रूप से बढ़ जाती है। इसने डिमांड को और ऊंचाई दी है।

गोल्ड के प्रति निवेश रुझान

2020 में जहां सोने की कीमत ₹50,151/10 ग्राम थी, वहीं अब 2025 में यह दोगुनी होकर ₹1 लाख पार कर चुकी है। प्रॉपर्टी की अनिश्चितता के कारण भी लोग गोल्ड को बेहतर निवेश मान रहे हैं।

क्या आगे और बढ़ेगा सोना

विशेषज्ञों के मुताबिक यदि वैश्विक बाजार की स्थितियां यूं ही बनी रहीं, तो सोने की कीमत में और तेजी देखने को मिल सकती है। ऐसे में निवेशकों और ज्वेलर्स दोनों को अलर्ट रहने की जरूरत है।

Hindi News / Bareilly / सोने ने रचा इतिहास, पहुंचा एक लाख के पार: निवेशकों की दिलचस्पी से सर्राफा बाजार में खलबली

ट्रेंडिंग वीडियो