27 जनवरी को युवक ने लगाई थी फांसी
प्रेमनगर क्षेत्र के सुर्खा आरके पुरम निवासी पूजा कश्यप के अनुसार 27 जनवरी की रात करीब साढ़े आठ बजे अपने पति राजीव कुमार को कई बार फोन किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने पड़ोस में रहने वाली नीतू कुमारी को फोन कर घर जाकर देखने को कहा। जब नीतू घर पहुंची तो राजीव कुमार को अपने कमरे में पंखे से लटका पाया। सूचना मिलते ही पत्नी ने पड़ोसियों कह मदद से राजीव को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई, जिसने रात करीब 12 बजे शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अगले दिन, 28 जनवरी को अंतिम संस्कार कर दिया गया। पूजा कश्यप ने अपने पति की डायरी और कागजात चेक किए, जहां एक सुसाइड नोट मिला। इस नोट में विष्णु श्रीवास्तव और नंदू श्रीवास्तव का जिक्र था। सुसाइड नोट के मुताबिक दोनों आरोपी पैसे के लेन-देन को लेकर राजीव कुमार पर मानसिक दबाव बना रहे थे और उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई थी। इससे परेशान होकर राजीव ने यह कदम उठाया।
रुपये को लेकर प्रताड़ित करते थे आरोपी
पूजा कश्यप ने कहा कि उनके पति इन दोनों आरोपियों के दबाव में पहले ही काफी पैसा चुका चुके थे। वहीं पूजा के भाई कपिल ने भी अपने बहनोई को बचाने के लिए इन आरोपियों को पैसा दिया था। इसके बावजूद आरोपी लगातार प्रताड़ना और धमकियों देते रहे। जिससे परेशान होकर राजीव कुमार ने आत्महत्या कर ली। पूजा कश्यप को अब अपने और अपने परिवार की जान का भी खतरा महसूस हो रहा है। पीड़िता की तहरीर के आधार पर प्रेमनगर पुलिस ने विष्णु श्रीवास्तव और नंदू श्रीवास्तव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं सुसाइड नोट को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है।