रुपये निकालते समय बदला एटीएम
सुभाषनगर के सरस्वती नगर के रहने वाले डोरी लाल शर्मा पुत्र दौलत राम एक्सिस बैंक 406010100004626 के खाताधारक हैं। पीड़ित के अनुसार 4 मार्च 2025 को सुबह 11:50 बजे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एक एटीएम से उन्होंने 10 हजार रुपये निकाले। उसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनका एटीएम कार्ड बदल दिया और फिर अलग-अलग स्थानों से कुल 1,20,750 निकाल लिए।
पांच बार में निकाले गए रुपये
गंगा कॉलोनी गेट के पास लगे एटीएम से एक की समय में तीन बार 10-10 हजार रुपये निकाले गए। उसके बाद राजूलाल पोस्ट ऑफिस से एक ही समय में दो बाद 49 हजार 900 रुपये और 40 हजार 850 रुपये निकाले गए।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
पीड़ित ने बैंक और पुलिस प्रशासन से तत्काल जांच और कार्रवाई की मांग की है। सुभाषनगर पुलिस इस धोखाधड़ी की जांच कर रही है और संबंधित सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस ने लोगों को एटीएम से पैसे निकालते समय सतर्क रहने, किसी अजनबी से मदद न लेने और अपने कार्ड पर नजर बनाए रखने की सलाह दी है।