अवैध शराब और नशे के कारोबार का खुलासा
कल्लू उर्फ दिनेश राजपूत लंबे समय से अरविंद निवासी ग्राम बिरिया नरायनपुर, थाना सुभाषनगर और मो. कंचनपुर, थाना भोजीपुरा से बड़ी मात्रा में गुड़ से बनी शराब, चरस और गांजा की तस्करी कर रहा था। यह नशीले पदार्थ उत्तराखंड के हल्द्वानी से मंगवाकर मो. गंगापुर क्षेत्र में पुलिस चौकी श्यामगंज क्षेत्र में बेचे जा रहे थे। इस मामले में कल्लू उर्फ दिनेश राजपूत के खिलाफ थाना बारादरी में 13 मुकदमे और उसके बेटे निखिल के खिलाफ तीन मुकदमे दर्ज हैं।
तीन पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज
इस अवैध कारोबार को रोकने में लापरवाही बरतने और संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त होने के आरोप में थाना बारादरी, बरेली में तैनात मुख्य आरक्षी मो. असलम, मुख्य आरक्षी पंकज पाठक, विवेक कुमार को अपने पद का दुरुपयोग करने और अपराधियों पर उचित कार्रवाई न करने के आरोप में सस्पेंड किया गया है। एसपी सिटी की रिपोर्ट पर एसएसपी बरेली ने तत्काल प्रभाव से उन्हें निलंबित कर दिया। इस पूरे मामले की गहन जांच के लिए पुलिस अधीक्षक (एसपी) दक्षिणी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। पुलिस विभाग ने साफ कर दिया है कि नशे के कारोबार में लापरवाही बरतने या अपराधियों को संरक्षण देने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। थाना पुलिस ने जब आरोपियों को नहीं पकड़ा तो एसएसपी ने एसओजी लगाकर तस्करों को गिरफ्तार कराया। उनसे पूछताछ की गई। पूछताछ में उन्होंने कुछ पुलिस वालों को महीना देने की बात कबूल की है।