scriptडीएम एसएसपी की निगरानी में निष्पक्ष और पारदर्शिता से हुआ शराब की 578 दुकानों का आवंटन, जाने किसको क्या मिला | Patrika News
बरेली

डीएम एसएसपी की निगरानी में निष्पक्ष और पारदर्शिता से हुआ शराब की 578 दुकानों का आवंटन, जाने किसको क्या मिला

जिला आबकारी अधिकारी हुकुम सिंह ने बताया कि बरेली में कुल 578 आबकारी दुकानों का आवंटन ई-लॉटरी के माध्यम से गुरुवार सुबह 10ः00 बजे से 11ः45 बजे के बीच सम्पन्न हुआ। 396 देशी शराब, 160 कम्पोजिट, 16 मॉडल शॉप व 06 भॉंग दुकानों के सापेक्ष कुल 7581 आवेदन प्राप्त हुए थे।

बरेलीMar 06, 2025 / 08:24 pm

Avanish Pandey

बरेली। प्रमुख सचिव सहकारिता व बरेली के नोडल अधिकारी सौरभ बाबू के पर्यवेक्षण, डीएम रविन्द्र कुमार तथा एसएसपी अनुराग आर्य की उपस्थिति में वर्ष 2025-26 हेतु देशी मदिरा, कंपोजिट दुकानों, भांग की दुकानों और मॉडल शॉप के आवंटन की प्रक्रिया ई लॉटरी के के जरिये संजय कम्युनिटी हॉल में पूरी हुई। निष्पक्ष और पारदर्शिता से शराब की दुकानों का आवंटन किया गया।

संजय कम्युनिटी हाल में हुआ दुकानों का आवंटन

जिला आबकारी अधिकारी हुकुम सिंह ने बताया कि बरेली में कुल 578 आबकारी दुकानों का आवंटन ई-लॉटरी के माध्यम से गुरुवार सुबह 10ः00 बजे से 11ः45 बजे के बीच सम्पन्न हुआ। 396 देशी शराब, 160 कम्पोजिट, 16 मॉडल शॉप व 06 भॉंग दुकानों के सापेक्ष कुल 7581 आवेदन प्राप्त हुए थे। प्रदेश सरकार द्वारा 1 अप्रैल से लागू होने वाली नई शराब नीति के तहत बीयर और अंग्रेजी शराब की दुकानें अब एक ही स्थान पर उपलब्ध होंगी। इसी के तहत, 16 से 27 फरवरी तक दुकान आवंटन के लिए आवेदन मांगे गए थे। ई-लॉटरी प्रक्रिया पूरी होने के बाद आवंटन सूची सार्वजनिक रूप से दीवार पर चस्पा की गई।

ठेकेदारों के गैंग में रही गहमागहमी

शराब के ज्यादा से ज्यादा ठेके हथियाने के लिये ठेकेदारों में काफी गहमा गहमी रही। ठेकेदारों ने अपने रिश्तेदारों, दोस्तों और करीबियों के नाम से भी शराब की दुकानों के टेंडर डाले थे। इसमें सबसे ज्यादा टेंडर डालने वालों में पोंटी चड्ढा ग्रुप, घीसू खान, मनोज जायसवाल, दिलीप जायसवाल, आशू तलवार समेत काफी शराब ठेकेदारों ने हिस्सा लिया। एक-एक सिंडीकेट ग्रुप 40 से 50 दुकानों को हथियाने में कामयाब रहा। आबकारी विभाग की ओर से पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए उप आबकारी आयुक्त एसपी सिंह, जिला आबकारी अधिकारी हुकुम सिंह, एडीएम सिटी सौरभ दुबे, एसपी सिटी मानुष पारीक समेत कई अधिकारी उपस्थित थे।

Hindi News / Bareilly / डीएम एसएसपी की निगरानी में निष्पक्ष और पारदर्शिता से हुआ शराब की 578 दुकानों का आवंटन, जाने किसको क्या मिला

ट्रेंडिंग वीडियो