शिवसेना कार्यकर्ताओं ने किया पुतला फूंकने का प्रयास
कलेक्ट्रेट गेट पर गुरुवार को शिवसेना कार्यकर्ताओं ने अबू आसिम आजमी और मौलाना शहाबुद्दीन रजवी के खिलाफ नारेबाजी की और उनके पुतले को जलाने का प्रयास किया। हालांकि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने पुतला जब्त कर लिया और प्रदर्शनकारियों को शांत करने में जुट गए। शिवसेना नेताओं ने कहा कि वे इन विवादित बयानों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग करते हैं और इस संबंध में अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया है।
बड़ा बयान, यह मुगलों का नहीं, वीरों का देश
प्रदर्शन के दौरान शिवसेना कार्यकर्ताओं ने स्पष्ट किया कि भारत छत्रपति शिवाजी महाराज, महाराणा प्रताप, पृथ्वीराज चौहान, चंद्रगुप्त मौर्य और सम्राट विक्रमादित्य जैसे महान योद्धाओं का देश है, न कि बाबर और औरंगजेब जैसे मुगलों का। शिवसेना कार्यकर्ताओं ने प्रशासन से अबू आसिम आजमी और मौलाना शहाबुद्दीन रजवी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने और सख्त कार्रवाई करने की मांग की।
महाराष्ट्र विधानसभा में भी उठा था मुद्दा
इससे पहले महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने भी अबू आसिम आजमी और मौलाना शहाबुद्दीन रजवी के बयानों पर कड़ी आपत्ति जताई थी। उन्होंने विधानसभा में इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी। इसी के तहत बरेली में भी शिवसेना कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों ने कहा जल्द हो कानूनी कार्रवाई
शिवसेना कार्यकर्ताओं ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि इन विवादास्पद बयानों को भड़काऊ मानते हुए आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई की जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।