scriptएसपी के निर्देश पर जिले में 1000 से अधिक व्यक्तियों को दिया गया रेड कार्ड, जानें क्यों? | SP instructions: more than 1000 people given red cards in district, know why? | Patrika News
उन्नाव

एसपी के निर्देश पर जिले में 1000 से अधिक व्यक्तियों को दिया गया रेड कार्ड, जानें क्यों?

SP instructions, more than 1000 people given red cards in district उन्नाव में आगामी त्यौहारों को देखते हुए पुलिस प्रशासन लोगों को रेड कार्ड जारी कर रहा है। बैंड बाजा और डीजे संचालकों को बुकिंग कराने वालों का पूरा विवरण रखना को कहा गया है।

उन्नावMar 05, 2025 / 09:21 pm

Narendra Awasthi

पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर
SP instructions, more than 1000 people given red cards in district आगामी त्यौहारों को देखते हुए पुलिस प्रशासन सतर्कता व्रत रहा है। पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने सभी थाना प्रभारियों को होली, रमजान, ईद त्योहारों को देखते हुए निर्देश दिए हैं कि अपने-अपने क्षेत्र में चिन्हित हुड़दंग करने वालों को रेड कार्ड जारी करें। उन्हें चेतावनी दे कि किसी प्रकार का विवाद न करें। ‌जिसको देखते हुए जिले के सभी थाना प्रभारियों ने अपने-अपने क्षेत्र के चिन्हित व्यक्तियों को रेड कार्ड देकर उन्हें प्रशासन की मंशा से अवगत कराया।
यह भी पढ़ें

हाई प्रोफाइल चोर, फ्लाइट से यात्रा, होटल में ठहरना, दिन में रेकी, टारगेट फिक्स होने पर चोरी, तीन गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर 1000 से अधिक व्यक्तियों को रेड कार्ड दिया गया। ‌जिले के सभी थाना प्रभारियों को इस संबंध में निर्देशित किया गया था कि अपने-अपने क्षेत्र के हुड़दंग और विवाद करने में चिन्हित व्यक्तियों को रेड कार्ड जारी करके चेतावनी दी जाए कि किसी प्रकार के हुड़दंग में शामिल न हो। वरना कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस प्रकार दिया गया रेड कार्ड

थाना परिसर में हुई पीस कमेटी की बैठक

अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अखिलेश सिंह और क्षेत्राधिकारी पुरवा अजय कुमार सिंह ने क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों, धर्मगुरुओं और डिजिटल वालंटियर के साथ पीस कमेटी की बैठक की। जिसमें आगामी त्यौहारों को शांतिपूर्ण मनाने को लेकर चर्चा की गई। अपर पुलिस अधीक्षक ने लोगों से अपील की कि शांतिपूर्वक सभी त्योहार मनाए। इसी प्रकार सफीपुर सहित अन्य थानों में भी पीस कमेटी की बैठक हुई। पैदल गस्त करके लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया जा रहा है। ‌

डीजे और बैंड बाजा संचालकों को भी दिए गए निर्देश

इसी प्रकार की एक बैठक डीजे और बैंड बाजा संचालकों के साथ की गई। क्षेत्र के सभी थाना परिसर में आयोजित बैठक में बैंड बाजा और डीजे संचालकों को निर्देशित किया गया है कि बुकिंग करने वालों का पूरा विवरण अपने पास सुरक्षित रखें। डीजे और बैंड बाजा की ध्वनि मानक से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही अश्लील गाने ना बजाने की भी चेतावनी दी गई। यदि ऐसा होता है तो स्थानीय पुलिस को तत्काल सूचना देने को कहा गया है।

Hindi News / Unnao / एसपी के निर्देश पर जिले में 1000 से अधिक व्यक्तियों को दिया गया रेड कार्ड, जानें क्यों?

ट्रेंडिंग वीडियो