ज्योतिषों के मुताबिक, अप्रैल में विवाह के लिए 9 शुभ मुहूर्त हैं। इसके बाद मई में सबसे अधिक 15 मुहूर्त हैं। जबकि जून में शुरुआत के केवल 8 दिन में 4 शुभ मुहूर्त है। इसके बाद विवाह का मुहूर्त फिर नवंबर व दिसंबर में आएगा। बाजार में दुकानदारों ने ज्वेलरी से लेकर कपड़ा, इलेक्ट्रॉनिक, इलेक्ट्रिकल, बर्तन, सौंदर्य प्रसाधन सहित अन्य स्टॉक मेंटेन कर लिया है।
बाजार में आकर्षक ज्वेलरी की रेंज सराफा कारोबारियों के मुताबिक शादी के सीजन में पहले जैसा तो नहीं, लेकिन संतोषजनक व्यवसाय की उम्मीद है। तेजी के बावजूद लोग सोने की ज्वेलरी खरीद रहे हैं। ग्राहकों के लिए दुकानों पर नई रेंज मंगवाई गई है।
कपड़ा व्यवसाय से जुड़े लोगों का कहना है कि इस सीजन में बच्चों और महिलाओं पर ज्यादा फोकस है। महिलाएं सबसे ज्यादा साड़ी व लहंगा पसंद कर रही हैं। इस सीजन में वह अच्छा व्यापार होने की उम्मीद कर रहे हैं।
शादियों में अब खानपान बदला केटरर्स का कारोबार करने वाले लोगो ने कहा कि डेकोरेशन से लेकर खानपान तक में कई बदलाव आए हैं। खाना तैयार करने के लिए बाहर से कारीगर बुलाए जा रहे हैं। वजह स्थानीय डिश के अलावा चाइनीज फूड के साथ पंजाबी डिश की डिमांड आ रही है। इसी के साथ फूलों के डेकोरेशन वाले भी व्यस्त होने वाले हैं। इसी प्रकार बर्तन बाजार में भी दुकानों पर अब खरीदार शादी के लिए पहुंचने लगे हैं। व्यवसायियों ने बताया कि हालांकि इस बार अभी बाजार धीमा है, एक-दो दिन में इसमें उछाल आने की पूरी उम्मीद है।
शादियों के मुर्हूत अप्रेल : 14, 16, 18, 19, 20, 21, 25, 29, 30 मई : 1, 5, 6, 8, 10, 14, 15, 16, 17, 18, 22, 23, 24, 27, 28 जून : 2, 4, 5, 7, 8
नवंबर: 2, 3, 6, 8, 12, 13, 16, 17, 18, 21, 22, 23, 25, 30 दिसंबर : 4, 5, 6