scriptगर्मी का साइडइफेक्ट : कहीं कार तो कहीं चलती बाइक बनी आग का गोला | Side effect of heat: Somewhere a car and somewhere a moving bike became a ball of fire | Patrika News
बारां

गर्मी का साइडइफेक्ट : कहीं कार तो कहीं चलती बाइक बनी आग का गोला

गढ़ चौक में गुरुवार को अचानक चलती बाइक आग लग गई। ग्रामीणों ने आग को बुझाने काफी प्रयास किए। अस्पताल एवं गैस एजेंसी से अग्निशमन यंत्र लाकर इसको बुझाने की कोशिश की गई।

बारांApr 17, 2025 / 11:31 pm

mukesh gour

गढ़ चौक में गुरुवार को अचानक चलती बाइक आग लग गई। ग्रामीणों ने आग को बुझाने काफी प्रयास किए। अस्पताल एवं गैस एजेंसी से अग्निशमन यंत्र लाकर इसको बुझाने की कोशिश की गई।

गढ़ चौक में गुरुवार को अचानक चलती बाइक आग लग गई। ग्रामीणों ने आग को बुझाने काफी प्रयास किए। अस्पताल एवं गैस एजेंसी से अग्निशमन यंत्र लाकर इसको बुझाने की कोशिश की गई।

सारथल . गढ़ चौक में गुरुवार को अचानक चलती बाइक आग लग गई। ग्रामीणों ने आग को बुझाने काफी प्रयास किए। अस्पताल एवं गैस एजेंसी से अग्निशमन यंत्र लाकर इसको बुझाने की कोशिश की गई। इतने में आग ने विकराल रूप ले लिया। आग से बाइक जलकर खाक हो गई। बाइक मालिक सुखनेरी निवासी नितेश नागर ने बताया कि चलती बाइक ने अचानक अचानक आग पकड़ ली थी। उसने भागकर अपनी जान बचाई।
शाहाबाद घाटी में आग से चलती कार को क्षति

शाहाबाद . शाहाबाद की घाटी में गुरुवार शाम चलती कार में आग लग गई। इसमें जिसमें कार का पिछला हिस्सा जल कर क्षतिग्रस्त हो गया। कार में रखा लाख का सामान भी जल गया। थाना अधिकारी प्रेम ङ्क्षसह मीणा ने बताया कि कार शिवपुरी की तरफ से कोटा जा रही थी। घाटी में अचानक इसके टायर में आग लग गई। यह आग गाड़ी के पिछले हिस्से तक फैल गई। इसमें लाख की चूड़ी रखी हुई थी, उसमें भी आग लग गई। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। इस पर पुलिस जवानों ने गाड़ी सवार और चालक को सुरक्षित बाहर निकाला और पानी से आग बुझाई। चालक और सवार को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी में लाया गया। पुलिस ने गाड़ी को हटवाया और हाइवे पर यातायात को चालू करवाया।

Hindi News / Baran / गर्मी का साइडइफेक्ट : कहीं कार तो कहीं चलती बाइक बनी आग का गोला

ट्रेंडिंग वीडियो