रिश्तेदारों की शादी में जा रहे थे
मृतकों में विक्की 18 निवासी मोठपुर, रामनिवास 19 निवासी मोठपुर, महावीर 18 शामिल हैं। हादसे में जगदीश 20 घायल है। ये सभी एक ही बस्ती में रहते हैं। मृतक एक ही परिवार के लोग हैं। वे रात्रि करीब 11 बजे दोपहिया वाहनों से मोठपुर से रीछंदा टापरिया अपने रिश्तेदारों की शादी में जा रहे थे। जाते समय मोठपुर के समीप एक निजी बस चालक ने गलत दिशा में आकर उनकी बाइक को टक्कर मार दी। प्रदर्शन कर मुआवजे की मांग
घटना के बाद मंगलवार सुबह कवाई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जिला पुलिस अधीक्षक, अटरू पुलिस उपाधीक्षक, अटरू उपखंड अधिकारी से भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की। करीब 3 घंटे तक भाजपा कार्यकर्ताओं व परिजनों की प्रशासन के साथ हुई वार्ता के बाद आपसी सहयोग से तीनों मृतकों के परिजनों को 25-25 हजार रुपए नगद सहायता राशि दी गई।