scriptप्रेमी को धंधा करने के लिए दिए थे सास के जेवर और नकदी, खुलासे से उड़े परिवार के होश | Woman and her lover arrested in theft case in Baran | Patrika News
बारां

प्रेमी को धंधा करने के लिए दिए थे सास के जेवर और नकदी, खुलासे से उड़े परिवार के होश

पुलिस ने पलायथा में छह माह पूर्व हुई तीस लाख के गहने और नकदी की चोरी का खुलासा कर महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है।

बारांApr 17, 2025 / 08:50 pm

Kamlesh Sharma

बारां। पुलिस ने पलायथा में छह माह पूर्व हुई तीस लाख के गहने और नकदी की चोरी का खुलासा कर महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। बहू ने प्रेमी संग मिलकर अपने ससुराल के ही नकदी और जेवरात की चोरी करवा दी। पुलिस ने भी 25 अक्टूबर को हुई चोरी के बाद से जांच कर इसका खुलासा किया। इसके बाद पलायथा निवासी वैशाली और बारां निवासी प्रेमी शाहरुख को गिरफ्तार किया है।

यह है मामला

अंता थानाधिकारी दिग्विजय सिंह गुर्जर ने बताया कि 25 अक्टूबर 2024 को मुख्य बाजार निवासी मनिहारी दुकानदार फरियादी नवीन लक्षकार ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके घर तीस लाख के गहने और नकदी की चोरी हो गई है। घटना सुबह नौ बजे की थी इसलिए बाहर के लोगों से ज्यादा घर के सदस्य पर ही शक गहराया। पुलिस ने जांच की और शक के आधार पर वैशाली की कॉल डिटेल निकलवाई।
यह भी पढ़ें

जब सास-बहू अकेली थी तो महिला ने उठाया खौफनाक कदम, रोता रहा 5 साल का बेटा, पीहर पक्ष ने लगाया गंभीर आरोप

इसमें मिले एक संदिग्ध नबंर के बारे में पूछा तो उसने यह नंबर सहेली का होना बताया। पुलिस ने तस्दीक की तो यह उसके प्रेमी बारां निवासी शाहरुख का निकला। पूछताछ में शाहरुख ने बताया कि वह बेरोजगार है। इसके चलते वैशाली ने उसे धंधा करने के लिए जेवर और नकदी चुराकर दिए थे। इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

Hindi News / Baran / प्रेमी को धंधा करने के लिए दिए थे सास के जेवर और नकदी, खुलासे से उड़े परिवार के होश

ट्रेंडिंग वीडियो