scriptआरोपी ने कहा रवन्ना रसीद है, वन विभाग बोला रसीद डम्पर की है | Tractor trolley seized along with illegal gravel | Patrika News
बारां

आरोपी ने कहा रवन्ना रसीद है, वन विभाग बोला रसीद डम्पर की है

कार्रवाई के दौरान एक व्यक्ति द्वारा एर्टिगा वाहन द्वारा वन रक्षकों को टक्कर मारने का प्रयास भी किया गया। जिससे मौके पर मौजूद वनकर्मी बाल-बाल बच गए

बारांApr 08, 2025 / 12:46 pm

mukesh gour

कार्रवाई के दौरान एक व्यक्ति द्वारा एर्टिगा वाहन द्वारा वन रक्षकों को टक्कर मारने का प्रयास भी किया गया। जिससे मौके पर मौजूद वनकर्मी बाल-बाल बच गए

कार्रवाई के दौरान एक व्यक्ति द्वारा एर्टिगा वाहन द्वारा वन रक्षकों को टक्कर मारने का प्रयास भी किया गया। जिससे मौके पर मौजूद वनकर्मी बाल-बाल बच गए

अवैध बजरी समेत ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त

बारां/शाहाबाद. अवैध खनन व निर्गमन तथा स्टॉक पर प्रभावी कार्रवाई को लेकर जिला कलक्टर के निर्देश पर वन विभाग ने शाहाबाद रेंज क्षेत्र में वन विभाग की टीम द्वारा अवैध रूप से एकत्रित की गई रेत एवं एक ट्रैक्टर को जब्त कर कार्रवाई की गई है। मौके पर से तीन व्यक्तियों को भी हिरासत में लिया गया। उप वन संरक्षक अनिल यादव ने बताया कि कार्रवाई के दौरान एक व्यक्ति द्वारा एर्टिगा वाहन द्वारा वन रक्षकों को टक्कर मारने का प्रयास भी किया गया। जिससे मौके पर मौजूद वनकर्मी बाल-बाल बच गए। इसके संबंध में आरोपी पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। प्रकरण में अन्य दोषियों की तलाश की जा रही है।

घटना की गंभीरता को देखते हुए वन विभाग द्वारा अन्य दोषियों को चिन्हित कर दोषियों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। यादव ने बताया कि वन विभाग क्षेत्र के प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सभी दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। वही वन क्षेत्र में अवैध गतिविधियो पर लगाम लगाई जाएगी। उन्होंने आम ग्रामीणो से भी वन विभाग की ओर से अपील की है। किसी भी अवैध गतिविधि की सूचना तुरंत संबंधित अधिकारियों को दें। वहीं इस मामले में आरोपी युवक ने विभाग पर बदले की कार्रवाई का आरोप लगाया है। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 27 पर बने एक बाड़े से एक ट्रॉली बजरी जब्त की गई। ट्रैक्टर ट्राली को जब्त कर शाहाबाद वन विभाग कार्यालय में खड़ा किया गया। मामले में आरोपी बनाए गए युवक का कहना है कि वह मौके पर मौजूद नहीं था। दो मजदूरों को वन विभाग की टीम उनके बाड़े में से ट्रैक्टर के साथ ले गई। फिर उनको सूचना दी। युवक ने बताया कि उसने अपने निजी कार्य के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 27 पर बने अपने बाड़े में रेत सोमवार को ही उतरवाई है। उसके पास रवन्ना की रसीद व जीएसटी भी है।
अवैध गिट्टी से भरा डम्पर पकड़ा, 1.14 लाख का जुर्माना

राज्य सरकार के संयुक्त प्रदेशव्यापी अवैध खनन एवं परिवहन अभियान के तहत सोमवार को खनन विभाग के एडीएम कोटा तथा एसएमई विजिलेंस ने कार्रवाई करते हुए सीसवाली क्षेत्र में एक अवैध गिट्टी से भरा डम्पर जब्त कर जुर्माना लगाया। कोटा कार्यालय के माइन्स फोरमैन गोविंद शर्मा, निकिता जैन ने बताया कि वाहन चालक के पास वैध रवन्ना नहीं था। ऐसे में उस पर 1.14 लाख रुपए जुर्माना किया गया। मौके पर जुर्माना जमा नही करने पर डंपर को मांगरोल थाने में खड़ा करवाया गया है।

Hindi News / Baran / आरोपी ने कहा रवन्ना रसीद है, वन विभाग बोला रसीद डम्पर की है

ट्रेंडिंग वीडियो