scriptPanchayati Raj : एक ही व्यक्ति या परिवार को एक से अधिक टेंडर देने की प्रथा पर रोक, अब नहीं चलेगा ये “खेल” | Negligence will not be tolerated in Panchayats now, multiple tenders to the same person? This game will not work now! | Patrika News
बारां

Panchayati Raj : एक ही व्यक्ति या परिवार को एक से अधिक टेंडर देने की प्रथा पर रोक, अब नहीं चलेगा ये “खेल”

Swachh Bharat Mission : स्वच्छता में नंबर वन बनेगा राजस्थान? जानिए क्या है सरकार की रणनीति, गांव की गलियों से निकलेगा स्वच्छता का संदेश, क्या आप तैयार हैं बदलाव के लिए?

बारांApr 12, 2025 / 09:04 pm

rajesh dixit

madan dilawar

madan dilawar

Clean India: राजस्थान की पंचायत व्यवस्था में अब पारदर्शिता और जवाबदेही का नया अध्याय शुरू होने जा रहा है। शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि पंचायतों में लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एक ही व्यक्ति या परिवार को एक से अधिक टेंडर देने की प्रथा पर रोक लगाते हुए मंत्री ने सख्त निर्देश दिए कि अब से कोई भी ठेकेदार दो से अधिक पंचायतों में कार्य नहीं कर सकेगा। यदि कोई नियमों की अनदेखी करता है, तो उसे ब्लैकलिस्ट करने के साथ-साथ जुर्माना भी लगाया जाएगा। अब टेंडरों का खेल नहीं, पारदर्शिता और समान अवसर का युग शुरू हो चुका है।
शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर ने शनिवार को बारां जिला मुख्यालय स्थित मिनी सचिवालय सभागार में अहम समीक्षा बैठक ली। बैठक में जिला परिषद के अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और ग्राम पंचायत स्तर के प्रतिनिधियों के साथ विभिन्न योजनाओं की प्रगति एवं जमीनी क्रियान्वयन की समीक्षा की गई।
दिलावर ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, स्वामित्व योजना, श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना, मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान, प्लास्टिक कचरा प्रबंधन, गोबरधन परियोजना, शौचालय निर्माण, बर्तन बैंक की स्थापना, मिशन हरियालो राजस्थान सहित अनेक योजनाओं पर विस्तार से चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

ग्राम पंचायतों में साफ-सफाई पर विशेष फोकस

दिलावर ने ग्राम पंचायत स्तर पर सफाई व्यवस्था को लेकर चर्चा करते हुए कहा कि गांव में कोई भी गली, मोहल्ला, सार्वजनिक स्थल या सरकारी संस्था गंदगी से प्रभावित नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि नालियों में कीचड़ या मलबा जमा नहीं हो। किसी भी हालत में गंदगी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि घर-घर कचरा संग्रहण, कचरे का पृ​थ्क्कीकरण, नाली एवं सामुदायिक परिसरों की नियमित सफाई सुनिश्चित की जाए। सभी सरकारी भवनों की स्वच्छता भी नियमित रूप से होनी चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि किसी भी अधिकारी, कर्मचारी या जनप्रतिनिधि की लापरवाही सामने आती है तो संबंधित पर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने सफाई कर्मियों को सुरक्षा उपकरणों के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। साथ ही, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पॉलीथिन का उपयोग नहीं करने की सख्त हिदायत दी। दिलावर ने कहा कि स्वच्छता के मामले में राजस्थान को देश में पहला स्थान दिलाना है। इसके लिए सभी को मिलकर काम करना होगा और हर पंचायत को एक आदर्श पंचायत के रूप में विकसित करना होगा।

एक व्यक्ति को दो से अधिक टेंडर नहीं

पंचायतों में टेण्डर व्यवस्था को लेकर मंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए कि एक ही व्यक्ति या परिवार को दो से अधिक पंचायतों के कार्यादेश नहीं दिए जाएं। उन्होंने कहा लापरवाही करने पर ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट किया जाएगा एवं जुर्माना भी लगाया जाएगा। इससे पारदर्शिता बनी रहेगी और अधिक लोगों को कार्य के अवसर मिलेंगे।
यह भी पढ़ें

Digital India : राजस्थान बना डेटा क्रांति का नया केंद्र, राजस्थान डेटा सेंटर पॉलिसी-2025 लागू, जानिए कैसे बदलेगा भविष्य

10 करोड़ पौधों का लक्ष्य, हर हाथ बने हरियाली का भागीदार

दिलावर ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशा अनुसार ‘मिशन हरियालों राजस्थान’ के तहत आगामी वर्ष 2025-26 में राज्यभर में 10 करोड़ पौधे लगाने के संकल्प को दोहराया। उन्होंने कहा कि जिले में लक्ष्य से अधिक पौधे लगाने के लिए जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी एवं मनरेगा कर्मी मिलकर काम करें। इसके लिए अभी से गड्ढे खोदने और पौधों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पौधारोपण अभियान जनआंदोलन की तरह चलाया जाए और इसके लिए जिम्मेदारियां तय की जाएं। उन्होंने श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना के अंतर्गत संचालित रसोई की गुणवत्ता, व्यवस्था और मूल्य पर भी चर्चा की। मंत्री ने निर्देश दिए कि आम नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण भोजन उचित मूल्य पर मिले, यह सुनिश्चित किया जाए। स्वामित्व योजना के अंतर्गत विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु समुदायों के पात्र व्यक्तियों को शीघ्र पट्टे जारी करने के निर्देश भी दिए गए। जिन लोगों को पट्टे जारी हो चुके हैं, उन्हें 15 दिन के भीतर भूखंड आवंटित कर निर्माण कार्य आरंभ करने के निर्देश दिए गए। समीक्षा बैठक में विधायक श्री राधेश्याम बैरवा एवं विधायक डॉ. ललित मीणा सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

Hindi News / Baran / Panchayati Raj : एक ही व्यक्ति या परिवार को एक से अधिक टेंडर देने की प्रथा पर रोक, अब नहीं चलेगा ये “खेल”

ट्रेंडिंग वीडियो