ग्रामीणों से लगातार मिल रही थी शिकायतें उप वन संरक्षक अनिल यादव ने बताया कि अन्ता क्षेत्र के पाटून्दा गांव में करीब 250 हैक्टेयर क्षेत्र में फैले वन क्षेत्र में हरे पेड़ काटे जाने की शिकायतें मिल रही थी। अवैध रूप से ग्रीन बेल्ट में वृक्षों की कटाई एवं वाणिज्यिक परिवहन की सूचना पर किशनगंज वन क्षेत्र के रेन्जर दीपक शर्मा के नेतृत्व में 18 वन कर्मचारियों की टीम गठित कर शुक्रवार को दोपहर बाद कार्रवाई शुरु की गई। जो रात्रि को 11 बजे तक जारी रही। टीम में अन्ता क्षेत्र के वनकर्मी भी शामिल रहे।
खाई लगाकर रास्ते कर रखे थे ब्लॉक रेन्जर दीपक शर्मा ने बताया कि कार्रवाई के दौरान टीम को काफी परेशानी उठानी पड़ी। लकड़ी तस्करों ने आने-जाने के करीब 7-8 रास्तों पर खाई लगा रखी थी। ताकि अज्ञात वाहन आगे तक नहीं पहुंच सकें। रेन्जर शर्मा ने बताया कि टीम को 3 से 4 किलोमीटर पैदल चलकर कार्रवाई करनी पड़ी। वहीं तीन अलग-अलग रास्तों से होकर क्षेत्र में प्रवेश किया गया। कार्रवाई के दौरान चार ड्राइवर ही गिरफ्त में आ सके, बाकी भाग छूटे। उनका पीछा करने के दौरान एयरगन से फायर भी किए गए, ताकि तस्कर भयभीत होकर पकड़ में आ सकें, लेकिन वह भागने में सफल रहे।
इन्हें किया गिरफ्तार अब्दुल्ला पुत्र हाजी सब्बीर बैगर निवासी रतियाली तहसील फिरोजपुर जेरका जिला नोह हरियाणा, आरिफ पुत्र सुलेमान खान, कोल्डा, नूह हरियाणा, राकेश पुत्र कवैरीलाल माली निवासी खोड़ी, तहसील नैनवां जिला बूंदी तथा अशोक पुत्र भंवरलाल गुर्जर, निवासी जुजावरखोड़ी, तहसील नैनवां, जिला बूंदी को गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई के बाद आरोपियों को पूछताछ के बाद जमानत पर रिहा कर दिया गया है।
राजनीतिक संरक्षण की आशंका जताई इस क्षेत्र में काफी समय से हरे पेड़ो की अवैध कटाई का कार्य बड़े पैमाने पर किया जा रहा था। अभी वर्तमान में क्षेत्र में काटकर डाली गई लकडिय़ों को एकत्रित करवाया जाएगा। वहीं सूत्रों ने बताया कि इस अवैध कारोबार में कोटा की एक पार्टी की महिला नेत्री का नाम सामने आ रहा है।
6 मुकदमे दर्ज
उक्त अवैध कटाई एवं परिवहन कार्य राजस्थान वन अधिनियम, 1953 की धारा 32, 33, 41 एवं 42 का उल्लंघन है। अत: उक्त प्रकरण में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कुल 6 मुकदमे दर्ज कर विधि सम्मत कार्रवाई प्रारंभ की गई है। इस दौरान पवन सहरिया, विनोद सहरिया सहायक वनपाल, राजेन्द्र सहरिया, ब्रजेश सहरिया, राजेन्द्र यादव, विजय, नरेंद्र शर्मा, सुनील पंवार, हरसहाय मीणा, सोनी बाई, प्रियंका गुर्जर, करीना, सीमा सहरिया, गिर्राज शर्मा तथा अन्य वन विभाग के कर्मचारी शामिल रहे।
लम्बे समय से चल रही थी कटाई अन्ता के पाटून्दा वन क्षेत्र में लम्बे समय से हरे पेड़ों की कटाई कर तस्करी का कारोबार किया जा रहा है। एक गाड़ी लकड़ी एक लाख रूपए से अधिक में बेची जाती है। जब्त किया गया ट्रोला हरियाणा नम्बर का है। पकड़े गए लोगों से पूछताछ में सामने आया कि यहां से हरे वृक्षों की अवैध कटाई कर लकडिय़ां हरियाणा के पानीपत, अम्बाला आदि स्थानों पर पहुंचाई जाती है।