पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी के निर्देशन व उपाधीक्षक ओमेन्द्र ङ्क्षसह शेखावत के सुपरविजन में कोतवाली थाने के सब इंस्पेक्टर चन्द्र प्रकाश के नेतृत्व में कोतवाली की टीम ने सोमवार को शहर के शिवाजी कॉलोनी निवासी युवक रूपल महाजन 35 को चैङ्क्षकग के दौरान शाहाबाद रोड स्थित न्यूमोटर मार्केट क्षेत्र से डिटेन कर उसके कब्जे से 1 किलो 460 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जब्त किया गया। सूत्रों ने बताया आरोपी रूपल शिवाजी कॉलोनी में उसके घर से भी गांजे की पुडिय़ा बेचता था। इस प्रकरण की जांच किशनगंज थाना पुलिस को सौंपी गई है।
ओडिशा से पहुंच रही खेप सूत्रों का कहना है कि शहर में ओडिशा से गांजे की खेप पहुंच रही है। पूर्व में शाहाबाद थाना पुलिस और सदर थाना पुलिस द्वारा पकड़े गए गांजा तस्करों से अनुसंधान के दौरान इस बात का खुलासा हुआ था। उस समय पकड़े गए आरोपियों की सूचना पर शाहाबाद और सदर थाने की पुलिस टीम ओडिशा भी गई थी। वहां इस कारोबार के शातिर जंगलों में टापरियां बनाकर रहते हैं।
बारां से लेकर जा रहा था सूत्रों ने बताया कि रूपल कई दिनों से गांजा सप्लाई का काम करता है। शहर के भूल भूलैया चौराहा के समीप से रविवार को पकड़ा गया खानपुर निवासी वृद्ध राधाकिशन यादव भी बारां में गांजा खरीदने आया था और यहां से गांजा खरीद कर ले जाते समय पुलिस ने गश्त के दौरान उसे दबोचा था। इससे तय हे कि बारां में बाहर से गांजा पहुंच रहा है ओर यहां से सप्लाई भी किया जा रहा है। प्रकरण की जांच सदर थाना पुलिस कर रही है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है। उसे न्यायालय के आदेश पर एक दिन के रिमांड पर लिया है।