scriptBaran News: बारां जिला स्थापना दिवस समारोह के दौरान बड़ा हादसा, हॉट एयर बैलून से गिरा कर्मचारी, मौत | big accident on Baran district foundation day celebration, one employee died | Patrika News
बारां

Baran News: बारां जिला स्थापना दिवस समारोह के दौरान बड़ा हादसा, हॉट एयर बैलून से गिरा कर्मचारी, मौत

Baran district foundation Day: बारां जिला स्थापना दिवस समारोह के दौरान गुरुवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। हॉट एयर बैलून की रस्सी टूटने से एक कर्मचारी जमीन पर आ गिरा। जिससे उसकी मौत हो गई।

बारांApr 10, 2025 / 04:03 pm

Anil Prajapat

Baran district foundation Day
Baran district foundation Day: बारां। राजस्थान में बारां जिला स्थापना दिवस समारोह के दौरान गुरुवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। हॉट एयर बैलून की रस्सी टूटने से एक कर्मचारी जमीन पर आ गिरा। जिससे उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद बारां जिला स्थापना दिवस समारोह में मातम पसर गया।
बारां जिला स्थापना दिवस के अवसर पर तीन दिवसीय बारां महोत्सव के तीसरे दिन गुरुवार को खेल संकुल मैदान में एयर बैलून उड़ाने का कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान एयर बैलून उड़ने के बाद जैसे ही थोड़ी ऊंचाई पर पहुंचा। अचानक बैलून की रस्सी टूट गई। रस्सी टूटने से उसमें मौजूद कंपनी का कर्मचारी वासुदेव नीचे गिर गया।
हादसे में कर्मचारी बुरी तरह घायल हो गया। जिसे गंभीर हालत में एक निजी चिकित्सालय ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने कर्मचारी वासुदेव को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। पु​लिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। इस हादसे में शहर भर में स्थापना दिवस समारोह की खुशियों में मातम छा गया।

40 फीट की ऊंचाई से जमीन पर गिरा

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि समारोह के दौरान बैलून की बकेट में तीन लोग सवार थे। मृतक वासुदेव खत्री अपने अन्य साथियों के साथ रस्सी को पकड़ा हुआ था। लेकिन, वह रस्सी नहीं छोड़ पाया और बैलून की ऊंचाई के साथ उड़ाता चला गया। करीब 40 फीट की ऊंचाई पर बैलून की रस्सी पड़ककर हवा में झूम रहे वासुदेव का अचानक बैलेंस बिगड़ गया। जिससे घबराहट में उसने रस्सी छोड़ दी। इसके बाद रस्सी टूट गई और वह सिर के बाल जमीन पर आ गिरा। इससे मौके पर ही वासुदेव की सांसें थम गई।
यह भी पढ़ें

राजस्थान के इन 5 रेलवे स्टेशनों की बदली सूरत, रेल यात्रियों को मिलेगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं

एक दिन पहले ​निकाली थी भव्य शोभायात्रा

बता दें कि बारां जिले के 35वें स्थापना दिवस पर तीन दिवसीय महोत्सव का शुभारंभ मंगलवार को हुआ था। बारां महोत्सव के दूसरे दिन बुधवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गई थी। शोभायात्रा में 11 घुड़सवारों की अश्ववाहिनी राजसी शान का परिचायक, कच्छी घोड़ी, चकरी नृत्य तथा सहरिया स्वांग, जनजातीय और लोक जीवन की छटा, अखाड़े, डोल-नगाड़े शहनाई वाद्ययंत्र, बॉडी बिल्डिंग प्रदर्शन, बल, परंपरा एवं मनोरंजन का अद्भुत समावेश रहा। शोभायात्रा में पुलिस बैण्ड तथा बोहरा समाज का फखरी स्काउट बैंड आकर्षण का केन्द्र रहा था।

Hindi News / Baran / Baran News: बारां जिला स्थापना दिवस समारोह के दौरान बड़ा हादसा, हॉट एयर बैलून से गिरा कर्मचारी, मौत

ट्रेंडिंग वीडियो