scriptCG News: बलौदाबाजार में रेल लाइन की सौगात, उद्योग को मिलेगी रफ्तार | Illegal collection at toll plaza, letter written to Union Minister | Patrika News
बलोदा बाज़ार

CG News: बलौदाबाजार में रेल लाइन की सौगात, उद्योग को मिलेगी रफ्तार

CG News: नई रेल लाइन खरसिया से शुरू होकर नवा रायपुर और परमलकसा तक जाएगी। इस परियोजना पर 8741 करोड़ खर्च होंगे। इसका लाभ छत्तीसगढ़ के 8 जिलों को मिलेगा।

बलोदा बाज़ारApr 08, 2025 / 01:35 pm

Love Sonkar

CG News: बलौदाबाजार में रेल लाइन की सौगात, उद्योग को मिलेगी रफ्तार
CG News: लंबे समय से रेलवे लाइन की मांग कर रहे बलौदाबाजार के लोगों को केंद्र सरकार ने बड़ी सौगात दी है। रेल मंत्रालय ने प्रदेश में 278 किमी लंबी नई रेल लाइन बिछाने की मंजूरी दी है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसकी जानकारी दी। नई रेल लाइन खरसिया से शुरू होकर नवा रायपुर और परमलकसा तक जाएगी। इस परियोजना पर 8741 करोड़ खर्च होंगे। इसका लाभ छत्तीसगढ़ के 8 जिलों को मिलेगा। इनमें रायगढ़, जांजगीर-चांपा, सक्ती, बिलासपुर, बलौदाबाजार, रायपुर, दुर्ग और राजनांदगांव शामिल हैं।
यह भी पढ़ेँ: CG News: रायपुर-बलौदाबाजार के बीच जल्द बनेगी फोरलेन सड़क, होगा सौंदर्यीकरण…

रेल मंत्री ने बताया कि इस नई लाइन से बलौदाबाजार जैसे क्षेत्रों को सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी। ऐसे में सीमेंट संयंत्रों और अन्य औद्योगिक इकाइयों की स्थापना की संभावनाएं बढ़ेंगी। साथ ही कृषि उत्पादों, उर्वरक, कोयला, लौह अयस्क, इस्पात, सीमेंट और चूना पत्थर जैसी वस्तुओं के परिवहन में भी ये उपयोगी सिद्ध होगा। इसके अलावा परियोजना से रेलवे की क्षमता में वृद्धि होगी। हर साल लगभग 887.7 लाख टन अतिरिक्त माल ढुलाई की जा सकेगी। रेल मंत्रालय का कहना है कि यह परियोजना पर्यावरण के लिए भी फायदेमंद है।
इससे 95 करोड़ लीटर तेल आयात में कमी आएगी। कार्बन उत्सर्जन में 477 करोड़ किलो कमी होगी, जो 19 करोड़ पेड़ लगाने के बराबर है। योजना के तहत 19 नए रेलवे स्टेशन भी बनाए जाएंगे, जिससे 3350 गांवों और लगभग 47.25 लाख लोगों को रेल नेटवर्क से जोड़ा जाएगा। केंद्र ने छत्तीसगढ़ के अलावा अन्य राज्यों के 15 जिलों से होकर गुजरने वाली रेलवे की चार अन्य क्षमता निर्माण परियोजनाओं को भी स्वीकृति दी है। इन परियोजनाओं से रेलवे नेटवर्क में लगभग 1247 किमी का इजाफा होगा।

Hindi News / Baloda Bazar / CG News: बलौदाबाजार में रेल लाइन की सौगात, उद्योग को मिलेगी रफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो