scriptCG Thug News: सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 21 लाख की ठगी, करोड़ों रुपए के भ्रष्टाचार से जुड़ा है मामला… | CG Thug News: 21 lakh fraud in the name of getting a government job | Patrika News
बलोदा बाज़ार

CG Thug News: सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 21 लाख की ठगी, करोड़ों रुपए के भ्रष्टाचार से जुड़ा है मामला…

CG Thug News: पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज किया और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए त्वरित कार्रवाई की। आरोपी को 10 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर ठगी की बात स्वीकार की।

बलोदा बाज़ारApr 11, 2025 / 11:12 am

Laxmi Vishwakarma

CG Thug News: सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 21 लाख की ठगी, करोड़ों रुपए के भ्रष्टाचार से जुड़ा है मामला...
CG Thug News: बलौदाबाजार जिले में सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले उमाकांत दीवान को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने महिला बाल विकास विभाग और श्रम विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर तीन लोगों से कुल 21 लाख रुपये ठग लिए थे। 2 अप्रैल को कोटियाडीह निवासी चंद्रमा साहू ने गिधौरी थाने में शिकायत दर्ज कराई।
उन्होंने बताया कि आरोपी उमाकांत ने उनकी पत्नी को महिला बाल विकास विभाग में पर्यवेक्षक की नौकरी दिलवाने का झांसा देकर 5 लाख रुपए लिए। आरोपी ने एक अन्य व्यक्ति से भी पर्यवेक्षक की नौकरी लगाने के नाम पर 5 लाख रुपए और श्रम विभाग में श्रम निरीक्षक की नौकरी दिलवाने के नाम पर तीसरे व्यक्ति से 11 लाख रुपए नगद व चेक लिया था।
यह भी पढ़ें

New Vacancy in CG: महिलाओं के लिए सरकारी नौकरी, आयु सीमा और शैक्षणिक योग्यता में भारी छूट, देखें डिटेल्स

CG Thug News: पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज किया और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए त्वरित कार्रवाई की। आरोपी को 10 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर ठगी की बात स्वीकार की। पुलिस ने उस पर धारा 420 (धोखाधड़ी) के तहत मामला दर्ज किया। उसे कोर्ट में पेश करने की तैयारी है।
बता दें कि यह मामला जिले में पिछले कुछ सालों में महिला एवं बाल विकास विभाग में पर्यवेक्षक की नौकरी लगाने के नाम पर हुए करोड़ों रुपए के भ्रष्टाचार से भी जुड़ा है। कई आवेदकों ने इस मामले में शिकायतें दर्ज कराई थीं, लेकिन बाद में मामला ठंडे बस्ते में चला गया।

Hindi News / Baloda Bazar / CG Thug News: सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 21 लाख की ठगी, करोड़ों रुपए के भ्रष्टाचार से जुड़ा है मामला…

ट्रेंडिंग वीडियो