scriptWater crisis : कुंदरूपारा के लोग पीने के लिए निजी बोर से खरीद रहे पानी | लगातार गंभीर हो रही समस्या, अभी तापमान 39 डिग्री पहुंचा | Patrika News
बालोद

Water crisis : कुंदरूपारा के लोग पीने के लिए निजी बोर से खरीद रहे पानी

बालोद जिले का तापमान 39 डिग्री पहुंच गया है। शहर के कुंदरूपारा व जुर्री पारा में पानी की समस्या है। वार्ड 15 कुंदरूपारा के कई लोग नगर पालिका को जल कर देते हैं, अब संकट के समय निजी बोर से 30 रुपए प्रति महीने में पानी खरीदकर व्यवस्था कर रहे हैं।

बालोदMar 31, 2025 / 11:44 pm

Chandra Kishor Deshmukh

बालोद जिले का तापमान 39 डिग्री पहुंच गया है। शहर के कुंदरूपारा व जुर्री पारा में पानी की समस्या है। वार्ड 15 कुंदरूपारा के कई लोग नगर पालिका को जल कर देते हैं, अब संकट के समय निजी बोर से 30 रुपए प्रति महीने में पानी खरीदकर व्यवस्था कर रहे हैं।
बालोद जिले का तापमान 39 डिग्री पहुंच गया है। शहर के कुंदरूपारा व जुर्री पारा में पानी की समस्या है। वार्ड 15 कुंदरूपारा के कई लोग नगर पालिका को जल कर देते हैं, अब संकट के समय निजी बोर से 30 रुपए प्रति महीने में पानी खरीदकर व्यवस्था कर रहे हैं।

कुर्मी पारा में भी चार दिन से पानी सप्लाई नहीं

शहर के कुर्मी पारा में भी चार दिन से पानी की सप्लाई नहीं होने समस्या खड़ी हो गई है। दूसरी ओर बालोद पानी टंकी ओवरफ्लो हो रहा है। शहर के इन दो वार्डों में हर साल पानी की समस्या रहती है। यहा टैंकर के माध्यम से पानी की सप्लाई की जा रही है।

टैंकर से चार दिन से नहीं आ रहा पानी

नगर पालिका का भले दावा हो कि सभी वार्डों में पर्याप्त पेयजल मिल रहा है। कुंदरूपारा, संजय नगर क्षेत्र में जितना मिलना चाहिए उतना नहीं मिल रहा है। कुंदरूपारा के लोगों के मुताबिक पानी टैंकर चार दिन से नहीं आ रहा हैं। पेयजल संकटग्रस्त क्षेत्र में पानी टंकी बनने के बाद ही समस्या से राहत मिलने की उम्मीद है।

शहर के 20 वार्डों में 4 हजार घरों में नल कनेक्शन

नगर पालिका के मुताबिक नगर पालिका अंतर्गत कुल 20 वार्डों में लगभग 4 हजार नल कनेक्शन है। इनमें से लगभग एक हजार नल कनेक्शन में पानी नहीं आ रहा है। इस कारण पानी की समस्या है। यहां बोर खनन भी सफल नहीं हो रहा।

महिलाओं ने कहा-पर्याप्त मिले पानी

कुंदरूपारा निवासी गीता गोस्वामी, शैलेन्द्री, बिंदु यादव, रंजीता यादव ने कहा कि वार्ड में पानी की गंभीर समस्या है। हर साल पानी की समस्या रहती है। इसे अब तक दूर नहीं किया जा सका। कुर्मीपारा की महिलाओं ने कहा कि पानी की सप्लाई नहीं होने से समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जल्द राहत दिलाएं।
यह भी पढ़ें

दो साल पहले बनी सड़क में दरारें, अधिकारियों और ठेकेदार की मिलीभगत की आशंका

मात्र 10 मिनट के लिए खुलता है नल

इस वार्ड में मात्र 10 मिनट के लिए नल से पानी आता है। पानी के लिए बड़ी संख्या में लोग बर्तन लेकर नल के पास बैठे रहते हंै। इनमें से कई को पानी नहीं मिल पाता। ऐसे में आधा किमी दूर से पानी लाते है।

तालाबों में भी पानी की कमी, जलाशय से नहीं आ रहा

जिले के सभी जलाशयों से तालाबों में निस्तारी के लिए पानी छोड़ दिया गया है। बालोद के तालाबों में अभी पानी नहीं आ रहा। गोंदली जलाशय से यहां पानी भरा जाएगा। गोंदली का गेट भी खुला है, लेकिन बालोद केनाल के गेट नहीं खुले हैं। इस कारण तालाबों में पानी नहीं आ रहा। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में प्रमुख तालाबों में पानी भरना शुरू हो जाएगा।
यह भी पढ़ें

शराब दुकान के लिए एनओसी मांगने पहुंचे आबकारी अधिकारियों को महिलाओं ने बैरंग लौटाया

इधर टंकी से ओवरफ्लो होकर गिर रहा पानी

नगर के जय स्तम्भ चौक के पास पानी टंकी ओवरफ्लो हो गया और पानी काफी देर तक टंकी से गिरता रहता है। दूसरी ओर पानी की समस्याओं से लोग जूझ रहे हैं।

जिम्मेदारों ने कहा-जल्द मिलेगी राहत

जल सभापति दीपक जैन ने कहा कि जिन वार्डों में पानी की समस्या है, उन वार्डों में पानी की व्यवस्था की जा रही है। बंद बोर को सुधारा जा रहा है। जल्द राहत दिलाने का प्रयास किया जा रहा है।

Hindi News / Balod / Water crisis : कुंदरूपारा के लोग पीने के लिए निजी बोर से खरीद रहे पानी

ट्रेंडिंग वीडियो