CG News: नई शराब दुकान खोलने का विरोध, सड़क पर उतरी महिलाएं, बोलीं- हम नहीं चाहते अपनी बर्बादी
CG News: नई शराब दुकान खोलने का लेकर अब विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है। बलौदाबाजार के बाद बालोद के पेंडरवानी में महिलाओं ने नई शराब दुकान खोलने को लेकर प्रदर्शन किया…
CG News: छत्तीसगढ़ में 67 नई शराब दुकानें खोली जाएंगी। इसे लेकर अब जिलों में प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस बीच लगातार विरोध की खबरें भी आ रही है। बलौदाबाजार के बाद बालोद में नई शराब दुकान खोलने को लेकर महिलाएं सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया। कहा कि शराब दुकान खुलने से माहौल खराब होगा। हम नहीं इसकी इजाजत देकर बर्बादी नहीं चाहते।
CG News: पेंडरवानी में नई शराब दुकान खोलने का प्रस्ताव
बता दें कि जिले के आबकारी विभाग ने गुरुर विकासखंड के ग्राम पेंडरवानी में नई शराब दुकान खोलने जगह का चयन किया है। सरपंच से आबकारी विभाग लगातार एनओसी मांग रहा है। सोमवार को एनओसी मांगने आबकारी विभाग के अधिकारी आए तो पहले तो ग्रामीणों ने आधिकारी से पूछा कि आखिर हमारे गांव में शराब दुकान क्यों खोलना चाहते हो। एनओसी के बारे में चर्चा की तो गांव की महिलाओं ने हंगामा किया।
गांव में शराब दुकान खुली तो बर्बादी तय
महिलाओं ने कहा कि गांव में शराब दुकान खुली तो गांव में अपराध के साथ बर्बादी शुरू हो जाएगी। आज हमारा गांव बढ़िया है। शराब दुकान खुलने से बच्चों पर असर पड़ेगा। महिलाओ पर भी प्रभाव पड़ेगा। महिलाएं किसी भी हाल में गांव में शराब दुकान नही चाहती हैं।
शराब दुकान खोलने के मामले में आपस में ही भिड़े ग्रामीण
ग्राम पेंडरवानी में नई शराब दुकान खोलने के लिए आबकारी अधिकारी एनओसी मांगने गए थे। ग्रामीणों ने अधिकारियों के सामने जमकर हंगामा किया। ग्रामीण भी आपस में विवाद करने लग गए। ग्रामीणों की आपसी लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। आबकारी विभाग लाटाबोड़, पेंडरवानी, घोटिया और मिर्रीटोला में नई देशी- अंग्रेजी कपोजिट दुकान खोलने तैयारी कर रहा है।
महिलाओं ने बैरंग लौटाया
गांव की महिलाओं ने साफ कहा कि ग्राम पेंडरवानी में शराब दुकान खोलना ही नहीं है। इस गांव से एनओसी की उम्मीद रखें हैं तो भूल जाओ। हंगामा देख आबकारी विभाग की टीम उलटे पांव वापस लौट गई। गांव में कोई भी निर्णय हो गांव वालों के सामने ही करते हैं।
गांव वालों के सामने होगी बात
पेंडरवानी के सरपंच त्रिलोकी राम साहू ने कहा कि आबकारी विभाग के अधिकारी एक सप्ताह से एनओसी मांग रहे हैं। आबकारी विभाग के अधिकारी से कहा कि इस पर गांव वालों की अनुमति के बिना एनओसी नही दे सकता। ग्रामीणों के सामने एनओसी पर बात होगी। सोमवार को अधिकारी गांव में आए और विरोध शुरू हो गया।
Hindi News / Balod / CG News: नई शराब दुकान खोलने का विरोध, सड़क पर उतरी महिलाएं, बोलीं- हम नहीं चाहते अपनी बर्बादी