Bahraich news:
बहराइच जिले के रानीपुर थाना के गांव लोनियनपुरवा के रहने वाले बुलई का 4 वर्षीय बेटा अंकित कुमार की एक माह पूर्व छत से गिरकर मौत हो गई थी। परिवार के लोगों ने बेटे का अंतिम संस्कार कर दिया था। लेकिन अब 30 दिन बाद मृतक के पिता ने गांव के ही एक व्यक्ति पर आरोप लगाते हुए डीएम से शिकायत किया। उसने अपने शिकायत में कहा कि गांव के एक व्यक्ति के डर के मारे मेरा बेटा छत से गिर पड़ा जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
Shravasti: पापा मुझे माफ करना, मैं आपकी बेबसी देख नहीं सकती, बेटी ने लिखी सुसाइड नोट में रुला देने वाली बात
डीएम के आदेश पर शव को कब्र से निकलकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
डीएम मोनिका रानी को शिकायती पत्र देकर शव का पोस्टमार्टम करवाए जाने की मांग की। थानाध्यक्ष चंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जिला मजिस्ट्रेट के निर्देश पर शनिवार को बालक का शव कब्र खुदवाकर बाहर निकलवाया गया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि अंकित की मौत छत से गिरकर ही हुई है।