Bahraich News:
बहराइच जिले के कैसरगंज थाना के गांव डढ़ैला ढ़ीहा के रहने वाले इम्तियाज अहमद ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस को दिए गए तहरीर में उन्होंने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी अम्मी फातिमा 20 वर्ष का विवाह एक वर्ष पहले झल्ला गोड़ियनपुरवा के रहने वाले अजमत अली के साथ हुआ था। जिससे एक डेढ़ माह का बेटा भी है। मृतका के पिता का कहना था कि उसने अपनी सामर्थ्य के अनुसार शादी में दान दहेज दिया था। लेकिन उसके बाद से ही उनका दामाद और परिवार के लोग अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर बेटी को प्रताड़ित करते रहे।
बाइक और चैन की मांग पूरा न कर पाने पर बेटी की गला दबाकर कर दी हत्या
मृतका के पिता ने बताया कि शादी के बाद से ही अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर मेरा दामाद और उसके परिवार बेटी को आए दिन मारते पीटते थे। उनका कहना था कि हमें बाइक और सोने की चेन मिलनी चाहिए। लेकिन हम मजबूरी बस उनकी यह मांग पूरी न कर सके। जिससे शनिवार को उन्होंने बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी। उसके बाद शव को फंदे से लटका दिया। Gonda: जेई की पत्नी ने बीच सड़क पर पीटा, फिर नीला ड्रम दिखाकर मेरठ जैसी धमकी, काटकर ड्रम में भर दूंगी पीड़ित पति ने पुलिस से लगाई गुहार
प्रभारी निरीक्षक बोले- जल्द ही आरोपी गिरफ्तार कर भेजे जाएंगे जेल
इस संबंध में कैसरगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि इम्तियाज की तहरीर पर पति अजमत अली, ससुर ननकू, सास कदीरुल अजमत का फुफा-तजम्मुल पुत्र अज्ञात निवासी ग्राम कुड़ौनी थाना कैसरगंज के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज किया गया। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि जल्द ही आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेजे जाएंगे।