scriptBahraich: बालक का मौत के 30 दिन बाद कब्र से निकला गया शव, यह वजह निकाल कर आई सामने | Patrika News
बहराइच

Bahraich: बालक का मौत के 30 दिन बाद कब्र से निकला गया शव, यह वजह निकाल कर आई सामने

Bahraich News: बहराइच जिले में एक मासूम बेटे की मौत के 30 दिन बाद डीएम के निर्देश पर कब्र से शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

बहराइचMar 30, 2025 / 12:23 pm

Mahendra Tiwari

Bahraich News

मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कब्र से निकल गया बालक का शव

Bahraich news: बहराइच जिले के एक गांव में बालक की करीब एक महा पूर्व छत से गिरकर मौत हो गई थी। परिवार के लोगों ने अंतिम संस्कार कर दिया था। अब डीएम के निर्देश पर करीब 30 दिन बाद मासूम बालक का कब्र से शव निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस को पीएम रिपोर्ट के इंतजार है।
Bahraich news: बहराइच जिले के रानीपुर थाना के गांव लोनियनपुरवा के रहने वाले बुलई का 4 वर्षीय बेटा अंकित कुमार की एक माह पूर्व छत से गिरकर मौत हो गई थी। परिवार के लोगों ने बेटे का अंतिम संस्कार कर दिया था। लेकिन अब 30 दिन बाद मृतक के पिता ने गांव के ही एक व्यक्ति पर आरोप लगाते हुए डीएम से शिकायत किया। उसने अपने शिकायत में कहा कि गांव के एक व्यक्ति के डर के मारे मेरा बेटा छत से गिर पड़ा जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
यह भी पढ़ें

Shravasti: पापा मुझे माफ करना, मैं आपकी बेबसी देख नहीं सकती, बेटी ने लिखी सुसाइड नोट में रुला देने वाली बात

डीएम के आदेश पर शव को कब्र से निकलकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

डीएम मोनिका रानी को शिकायती पत्र देकर शव का पोस्टमार्टम करवाए जाने की मांग की। थानाध्यक्ष चंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जिला मजिस्ट्रेट के निर्देश पर शनिवार को बालक का शव कब्र खुदवाकर बाहर निकलवाया गया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि अंकित की मौत छत से गिरकर ही हुई है।

Hindi News / Bahraich / Bahraich: बालक का मौत के 30 दिन बाद कब्र से निकला गया शव, यह वजह निकाल कर आई सामने

ट्रेंडिंग वीडियो