Bahraich News:
बहराइच जिले के पयागपुर थाना के गांव हंसुवापारा का रहने वाला 14 वर्षीय शिवांश घर से अचानक लापता हो गया। परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन किया। लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना देते हुए बेटे के गायब होने की मंगलवार को गुमशुदगी दर्ज कराई। इसी बीच दोपहर बाद पता चला कि घर से थोड़ी दूर पर एक छप्पर के नीचे उसका शव लटकता पाया गया। परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर बारीकी से जांच पड़ताल किया।
मृतक सोमवार बीते 24 घंटे से लापता चल रहा था
बहराइच जिले के गांव हंसुवापारा में 14 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध अवस्था मे फंदे से झूलता मिला। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा है। फोरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य एकत्रित किया है। मृतक सोमवार से गायब चल रहा था। थानाध्यक्ष बोले- पीएम रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु का सही कारण पता चल सकेगा
इस संबंध में थानाध्यक्ष करुणाकर पाण्डेय ने बताया कि शव को पीएम के लिए भेज दिया गया। रिपोर्ट आने पर मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। वहीं परिजन हत्या की आशंका व्यक्त कर रहे है। परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है।