Bahraich News:
बहराइच जिले के रानीपुर थाना के गांव दुर्गूपुर के रहने वाले किसान फूलचंद 50 वर्ष अपना खेत देखने गए थे। जब वह काफी देर तक नहीं लौटे तो परिजनों ने खोजबीन शुरू किया। फूलचंद को खोजते खोजते परिवार के लोग नहर के किनारे पहुंच गए। इस दौरान उन्हें साइकिल खड़ी मिली। साइफन में एक शव उतरना दिखा। नजदीक से पहुंच कर देखा तो परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। परिजन चिल्ला चिल्ला कर रोने लगे। देखते ही देखते लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। पुलिस को सूचना दी गई। घटनास्थल का फारेंसिक टीम और पुलिस उच्चधिकारियों ने पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित कर मौजूद ग्रामीणों से पूछताछ की। गांव की कुछ लोगों पर रंजिश के चलते घटना को अंजाम देने का शक जताया जा रहा है।
हाथ पैर बांध शरीर पर चोट के निशान
परिजनों के अनुसार रविवार की सुबह 4 बजे वह घर से निकले थे। जब काफी देर बीतने के बाद भी नहीं लौटे तो उनका बेटा अजय नहर किनारे पहुंचा। जहां साइकिल खड़ी मिली। और नहर में उनका शव उतराता मिला। उनके शरीर पर चोट के निशान थे। किसान के चार बेटे व दो बेटी हैं। जो खेती-बाड़ी कर परिवार का भरण पोषण करता था। मौत से पत्नी और बेटा बेटी का रो-रो कर बुरा हाल है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद होगी आगे की कार्रवाई
इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि पूरे घटनाक्रम की हर एंगल से जांच की जा रही है। घटनास्थल का अधिकारियों ने निरीक्षण किया है। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।