अयोध्या कैंट सुपरफास्ट एक्सप्रेस में बम की सूचना से मचा हड़कंप, 3 घंटे रुकी रही ट्रेन
अनियंत्रित डंपर ने फुटपाथ पर खड़े लोगों को रौंदा
आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े औरघायलों को तुरंत एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा गया। कोतवाल मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि डंपर दुर्गा गंज मांझा में कोयला उतार कर पुराने सरयू पुल से होकर लता चौक की तरफ से आया था। तेज रफ्तार डंपर ने नियंत्रण खोते हुए पहले पुलिस बैरियर को टक्कर मारी, फिर बिजली के पोल को तोड़ते हुए फुटपाथ पर चढ़ गया। इस हादसे में फुटपाथ पर खड़े कई लोग डंपर की चपेट में आ गए। CO आशुतोष तिवारी और कोतवाली पुलिस ने तुरंत रेस्क्यू शुरू किया। यहां भारी फोर्स तैनात कर दी है। डंपर को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है, थोड़ी ही देर में IG प्रवीण कुमार भी दुर्घटना स्थल पर पहुंचे और आवश्यक निर्देश दिए।