scriptअयोध्या धाम में तेज रफ्तार का कहर…अनियंत्रित डंपर ने कई राहगीरों को रौंदा, एक की मौत कई घायल | Patrika News
अयोध्या

अयोध्या धाम में तेज रफ्तार का कहर…अनियंत्रित डंपर ने कई राहगीरों को रौंदा, एक की मौत कई घायल

अयोध्या के लता मंगेशकर चौक पर बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां तेज रफ्तार डंपर ने कई वाहनों को टक्कर मारते हुए फुटपाथ पर खड़े कई लोगों को रौंद दिया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि अन्य लोग घायल हो गए हैं।चार घायल को हायर सेंटर रेफर किया गया है,गंभीर रूप से घायलों को श्री राम अस्पताल से इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है

अयोध्याApr 09, 2025 / 09:38 am

anoop shukla

अयोध्या में मंगलवार की रात रामनगरी के नयाघाट क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हो गया। बता दें कि दुर्गागंज मांझा की ओर से आ रहा एक तेज रफ्तार डंपर अचानक अनियंत्रित हो गया और नया घाट चौकी के पास लगे कई बैरियरों को तोड़ते हुए डंपर ने चार लोगों को रौंद दिया। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। अचानक हुई इस घटना के बाद वहां अफरा तफरी मच गई।
यह भी पढ़ें

अयोध्या कैंट सुपरफास्ट एक्सप्रेस में बम की सूचना से मचा हड़कंप, 3 घंटे रुकी रही ट्रेन

अनियंत्रित डंपर ने फुटपाथ पर खड़े लोगों को रौंदा

आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े और
घायलों को तुरंत एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा गया। कोतवाल मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि डंपर दुर्गा गंज मांझा में कोयला उतार कर पुराने सरयू पुल से होकर लता चौक की तरफ से आया था। तेज रफ्तार डंपर ने नियंत्रण खोते हुए पहले पुलिस बैरियर को टक्कर मारी, फिर बिजली के पोल को तोड़ते हुए फुटपाथ पर चढ़ गया। इस हादसे में फुटपाथ पर खड़े कई लोग डंपर की चपेट में आ गए। CO आशुतोष तिवारी और कोतवाली पुलिस ने तुरंत रेस्क्यू शुरू किया। यहां भारी फोर्स तैनात कर दी है। डंपर को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है, थोड़ी ही देर में IG प्रवीण कुमार भी दुर्घटना स्थल पर पहुंचे और आवश्यक निर्देश दिए।

Hindi News / Ayodhya / अयोध्या धाम में तेज रफ्तार का कहर…अनियंत्रित डंपर ने कई राहगीरों को रौंदा, एक की मौत कई घायल

ट्रेंडिंग वीडियो