scriptAyodhya News: अयोध्या में पुजारी की धारदार हथियार से हत्या मंदिर के बगल कमरे में खून से लतपथ मिला शव | Patrika News
अयोध्या

Ayodhya News: अयोध्या में पुजारी की धारदार हथियार से हत्या मंदिर के बगल कमरे में खून से लतपथ मिला शव

Ayodhya News: अयोध्या जिले में एक मंदिर के पुजारी की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई। मंदिर के बगल कमरे में खून से लतपथ शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है।

अयोध्याApr 07, 2025 / 01:45 pm

Mahendra Tiwari

Ayodhya News

बाबा की हत्या के बाद रोते परिजन

Ayodhya News: अयोध्या जिले की इनायत नगर कोतवाली क्षेत्र के शाहगंज-बारुन मार्ग पर डोभियारा गांव से करीब 100 मीटर की दूरी पर बने एक मंदिर के पुजारी की धारदार हथियार से अज्ञात हमलावरों ने निर्मम हत्या कर दी। सुबह कुछ महिलाएं गेहूं काटने जा रही थी। उन्होंने देखा कि कमरे का दरवाजा खुला है। पुजारी खून से लथपथ जमीन पर पड़े हैं। महिलाओं के शोर मचाने पर मंदिर की साफ सफाई करने पर पहुंचा पुजारी का बेटा भी मौके पर पहुंच गया। पिता की हालत देखकर वह भी रोने चिल्लाने लगा। सूचना मिलते ही कोतवाल सहित भारी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंच गई। फॉरेंसिक टीम और पुलिस पूरे घटनाक्रम का बारीकी से जांच कर रही है।
Ayodhya News: अयोध्या जिले की इनायत नगर कोतवाली के डोभियारा गांव से करीब 100 मीटर की दूरी पर शाहगंज-बारुन मार्ग पर एक मंदिर बना है। इस मंदिर के पुजारी राज बहादुर यादव उर्फ बाबा बेचन दास है। मंदिर परिसर में तीन कमरे भी बने हैं। बीते करीब 30 वर्षों से बाबा बेचन दास 60 वर्ष इस मंदिर के पुजारी है। सोमवार की सुबह बाबा का एक बेटा प्रतिदिन की भांति मंदिर का साफ सफाई करने पहुंचा। लेकिन वह बाबा के कमरे तक नहीं गया। वह मंदिर साफ करने लगा रहा। इसी बीच कुछ महिलाएं मंदिर से गुजर रही थी। जो अपने खेतों में गेहूं काटने जा रही थी। इस दौरान उन्होंने देखा कि एक कमरे का दरवाजा खुला है। और बाबा बेचन दास खून से लतपथ कमरे की फर्श पर पड़े हैं। यह देखकर महिलाएं शोर मचाने लगी। तब तक मंदिर साफ कर रहा पुजारी का बेटा भी मौके पर पहुंच गया। पिता की हालत को देखकर वह भी रोने चिल्लाने लगा। घटना की जानकारी मिलते ही इनायत नगर कोतवाली पुलिस भारी संख्या में मौके पर पहुंच गई। पुलिस के पहुंचने के कुछ देर बाद फॉरेंसिक टीम भी पहुंच गई। पुजारी बेचन दास के चेहरे और गले पर किसी धारदार हथियार से कई बार किए गए थे।
यह भी पढ़ें

Gonda: गोंडा के रहने वाले बनारस में तैनात एसटीएफ के दरोगा ने प्रयागराज में अपने आवास पर गोली मारकर की आत्महत्या

30 वर्षों से गांव से करीब 100 मीटर की दूरी पर स्थित मंदिर में बाबा बेचन दास रहकर पूजा पाठ करते थे

इनायत नगर कोतवाली के गांव डोभियारा के रहने वाले राजबहादुर यादव उर्फ बाबा बेचन दास 30 वर्षों से इस मंदिर में रहकर पूजा पाठ करते थे। ग्रामीणों के मुताबिक बाबा बेचन दास तांत्रिक का भी काम करते थे। घटना की जानकारी होने के क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बाबा राजबहादुर यादव उर्फ बेचन दास के के पांच बेटे हैं। इसमें दिनेश सबसे बड़ा बेटा है। इसके बाद राजेंद्र, सुनील, उमेश और जय हैं। इस घटना की सूचना पर एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी, सीओ यश त्रिपाठी, इनायतनगर थानाध्यक्ष देवेंद्र पांडेय पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचीं। फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची है, जो साक्ष्यों को एकत्र कर रही है। बाबा तंत्र-मंत्र का काम भी करते थे। परिजनों ने तहरीर दी है पुलिस ने 100 को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पूरे घटनाक्रम की हर एंगल से जांच कर रही है।

Hindi News / Ayodhya / Ayodhya News: अयोध्या में पुजारी की धारदार हथियार से हत्या मंदिर के बगल कमरे में खून से लतपथ मिला शव

ट्रेंडिंग वीडियो