scriptअयोध्या में दिल दहला देने वाली वारदात…पत्नी और बेटे को दिया खौफनाक मौत, शवों को देख सिहर गई भीड़ | Heartbreaking incident in Ayodhya…wife and son's throats slit with a sickle, son killed by throwing him on the ground | Patrika News
अयोध्या

अयोध्या में दिल दहला देने वाली वारदात…पत्नी और बेटे को दिया खौफनाक मौत, शवों को देख सिहर गई भीड़

शनिवार को अयोध्या में दिल दहला देने वाली वारदात हुई है। यहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी एवं पांच वर्षीय बच्चे की हत्या कर दी। इसके बाद मौके से फरार हो गया। सुबह खबर फैलते ही भरी संख्या में लोग जमा हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

अयोध्याApr 12, 2025 / 04:08 pm

anoop shukla

अयोध्या में दिल दहला देने वाली घटना हुई है, जिले में पति ने अपनी पत्नी और बेटे की नृशंस हत्या कर दिया है, पहले पत्नी का बांका से गला काटा उसके बाद मासूम बेटे को जमीन पर पटक पटक मार डाला। हत्या के बाद आरोपी पति फरार हो गया।
यह भी पढ़ें

बरेली हिंसा: उपद्रवियों के हाथों में लाठी-डंडे देख मची अफरा-तफरी, 19 पर मुकदमा दर्ज

बड़े बेटे ने बताया शुक्रवार की रात हुआ था घर में विवाद

पुलिस सूत्रों के मुताबिक घटना नगर कोतवाली क्षेत्र के गांव बछड़ा सुलतानपुर की है। शनिवार सुबह आरोपी का बड़ा बेटा घर पहुंचा तो घटना का खुलासा हुआ। आसपास के लोगों को बताया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। बेटे ने बताया कि शुक्रवार रात मां और बाप में झगड़ा हुआ था।

असम का है परिवार, अयोध्या में करता था कबाड़ बीनने का काम

मीडिया को SSP अयोध्या राज करण नैय्यर ने बताया कि असम के बरबटा जिले का रहने वाला शहजान खंडकर कुछ माह पहले अयोध्या आया था। वह नगर कोतवाली क्षेत्र के गांव बछड़ा सुलतानपुर में परिवार के साथ डेरा डालकर रह रहा था। यह लोग कबाड़ बीनने का काम करते हैं। शुक्रवार रात किसी बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद हो गया।

पत्नी का बांका से काटा गला, बच्चे को जमीन पर पटक डाला

विवाद इतना बढ़ा कि शहजान ने पत्नी नेशिया बेगम की बांके से गला काटकर हत्या कर दी। पास में सो रहे पांच साल के बेटे सहादकर खेडकर को जमीन पर पटक-पटककर मार डाला।इसके बाद आरोपी फरार हो गया। शनिवार सुबह 7 बजे उसका बड़ा बेटा नेबुतुल्ला घर पहुंचा तो झोपडी में घुसते ही अन्दर का दृश्य देख रौंगटे खड़े हो गए। अंदर मां और भाई के खून से सनी लाश झोपडी के अंदर देख बदहवास हो गया।

सूचना पर पहुंचे SP और अन्य अधिकारी, गिरफ्तारी के लिए लगी टीमें

हत्यारोपी का बड़ा बेटा जब झोपडी के अंदर का हाल देखा तो शोर मचाया। आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंचे एसपी सिटी मधुबन सिंह, सीओ सिटी शैलेंद्र सिंह, नगर कोतवाली अश्विनी पांडेय ने घटनास्थल की जांच की। हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की दो टीमें लगाई गई हैं।पुलिस ने बताया कि आरोपी ने बांके से पत्नी का गला काटा है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

Hindi News / Ayodhya / अयोध्या में दिल दहला देने वाली वारदात…पत्नी और बेटे को दिया खौफनाक मौत, शवों को देख सिहर गई भीड़

ट्रेंडिंग वीडियो