scriptTransporter beaten case: Video: थार सवार ट्रांसपोर्टर की बेरहमी से पिटाई और गर्दन उतारने की धमकी को लेकर हिंदू संगठनों में आक्रोश, ASP से मिले | Transporter beaten case: Anger among Hindu organizations over the threat of beheading transporter | Patrika News
अंबिकापुर

Transporter beaten case: Video: थार सवार ट्रांसपोर्टर की बेरहमी से पिटाई और गर्दन उतारने की धमकी को लेकर हिंदू संगठनों में आक्रोश, ASP से मिले

Transporter beaten case: शहर के रिंग रोड में शुक्रवार की रात थार से टक्कर के बाद कार सवार डॉक्टर, उसके भाई समेत साथियों ने ट्रांसपोर्टर की बेदम पिटाई कर फोड़ दिया था सिर

अंबिकापुरMar 30, 2025 / 05:28 pm

rampravesh vishwakarma

Transporter beaten case: थार सवार ट्रांसपोर्टर की बेरहमी से पिटाई और गर्दन उतारने की धमकी को लेकर हिंदू संगठनों में आक्रोश, एएसपी से मिले

Hindu Organization met ASP

अंबिकापुर. सूरजपुर निवासी ट्रांसपोर्टर की शहर के रिंग रोड स्थित शिवधारी कॉलोनी के पास शुक्रवार की रात बेदम पिटाई व गर्दन उतारने की धमकी देने (Transporter beaten case) के मामले ने तूल पकड़ लिया है। हिंदू संगठनों में इसे लेकर काफी आक्रोश है। उन्होंने घटना पर कड़ा विरोध जताते हुए एडिशनल एसपी को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। दरअसल ट्रांसपोर्टर की थार ने आरोपियों की कार को टक्कर मार दी थी, इसके बाद इस घटना को अंजाम दिया गया था।

संबंधित खबरें

सूरजपुर निवासी संजय सिंह ट्रांसपोर्टर (Transporter beaten case) है। शुक्रवार की रात करीब 10 बजे वह थार वाहर से अपनी बस छोडऩे रामानुजगंज चौक जा रहा था। इसी बीच रिंग रोड पर शिवधारी कॉलोनी के पास उसने कार को टक्कर मार दी थी। हादसे के बाद उसने थार रोक कर कार सवारों का हाल-चाल जानना चाहा।
इसी बीच कार सवार डॉ. मनू कुरैशी व उसके भाई वसीम कुरैशी ने अपने साथियों को बुलाकर उसकी बेदम पिटाई शुरु कर दी। उन्होंने ट्रांसपोर्टर संजय सिंह का सिर कई बार खंभे में टकरा (Transporter beaten case) दिया, जिससे उसका सिर फट गया और वह लहूलुहान हो गया। इस दौरान वह आरोपियों से छोड़ देने की मिन्नतें करता रहा, लेकिन आरोपी उसे पीटते रहे।
Transporter beaten case: थार सवार ट्रांसपोर्टर की बेरहमी से पिटाई और गर्दन उतारने की धमकी को लेकर हिंदू संगठनों में आक्रोश, एएसपी से मिले
Thar rider transporter brutally beaten by accused

Transporter beaten case: गर्दन उतारने की दी धमकी

ट्रांसपोर्टर जब आरोपियों से छोड़ देने की मिन्नतें कर रहा था तो आरोपी वसीम कुरैशी द्वारा गालियां देते हुए उसकी गर्दन उतारने की धमकी (Transporter beaten case) तक दी गई। बाद में पुलिस व ट्रांसपोर्टर के परिचितों द्वारा बीच-बचाव किया गया। आरोपी द्वारा ट्रांसपोर्टर को गर्दन उतारने की धमकी देने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें

Illegal coal mines collapsed: Video: अवैध खदान से कोयला निकाल रहे 2 ग्रामीणों की दबकर मौत, 5वें दिन चला पता, खोदकर निकाला गया शव

हिंदू संगठनों में आक्रोश

ट्रांसपोर्टर की बेरहमी से पिटाई (Transporter beaten case) व गर्दन उतारने की धमकी देने को लेकर हिंदू संगठनों व क्षत्रिय समाज में काफी आक्रोश है। घटना के विरोध व आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर रविवार को वे एसपी से मिलने पहुंचे थे।
हिंदू संगठनों के प्रतिनिधिमंडल ने गर्दन उतारने की धमकी देने वाले आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई व शहर में उनका जुलूस निकालने की मांग की है। वहीं आरोपियों से हाथ मिलाने वाले प्रधान आरक्षक छत्रपाल सिंह को निलंबित करने की बात कही है। एएसपी की ओर से उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।
Transporter beaten case: थार सवार ट्रांसपोर्टर की बेरहमी से पिटाई और गर्दन उतारने की धमकी को लेकर हिंदू संगठनों में आक्रोश, एएसपी से मिले
Injured Transporter

जेहादी मानसिकता का परिचायक

गर्दन उतारने की धमकी देने (Transporter beaten case) को लेकर निलेश सिंह का कहना है कि यह आरोपी की जेहादी मानसिकता को दर्शाता है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि आरोपी यह जान ले कि इसका जवाब बखूबी दिया जाएगा।
उन्होंने एएसपी से मॉब लिंचिंग की धाराओं के तहत भी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने यह भी कहा कि आरोपियों को संरक्षण देने वाले पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए।

Hindi News / Ambikapur / Transporter beaten case: Video: थार सवार ट्रांसपोर्टर की बेरहमी से पिटाई और गर्दन उतारने की धमकी को लेकर हिंदू संगठनों में आक्रोश, ASP से मिले

ट्रेंडिंग वीडियो