Elephant killed 2 villagers: दंतैल हाथी ने 2 लोगों को मार डाला: पति को बचाने आई पत्नी का उखाड़ा हाथ, फिर कमिश्नर ऑफिस के प्यून को कुचला
Elephant killed 2 villagers: बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के 2 गांवों में दंतैल हाथी ने मचाया उत्पात, घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने डिप्टी रेंजर कार्यालय का किया घेराव
अंबिकापुर. बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के 2 गांव में दल से बिछडक़र घूम रहे दंतैल हाथी के हमले में महिला व पुरुष की मौत (Elephant killed 2 villagers) हो गई। महिला अपने पति के साथ सोमवार की देर शाम खेत में थी। इसी दौरान हाथी ने पति पर हमला कर लिया। यह देख पत्नी ने हाथी से भिड़ गई। इस दौरान हाथी ने उसका एक हाथ उखाड़ दिया। बाद में महिला की अस्पताल में मौत हो गई, जबकि पति का इलाज जारी है। वहीं अलसुबह हाथी ने कमिश्नर ऑफिस में पदस्थ प्यून को कुचलकर मार डाला। वह महुआ बीन रहा था। इधर घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने डिप्टी रेंजर कार्यालय का घेराव कर दिया।
बलरामपुर जिले के छतवा वन परिक्षेत्र अंतर्गत 10 हाथियों (Elephant killed 2 villagers) का दल विचरण कर रहा है। इस दल से एक दंतैल हाथी बिछड़ गया और गांव में पहुंच गया। सोमवार की देर शाम करीब 7 वह ग्राम फुलवार पहुंचा। यहां गेहूं के खेत में उस्मान अंसारी 50 वर्ष अपनी पत्नी अस्मीना 46 वर्ष के साथ काम कर रहा था।
इसी बीच दंतैल ने उस्मान अंसारी पर हमला (Elephant killed 2 villagers) कर दिया। यह देख पत्नी उसे बचाने हाथी से भिड़ गई, लेकिन दंतैल के आगे उसकी एक न चली और उसने महिला का बायां हाथ पूरा उखाड़ दिया। इससे महिला लहूलुहान होकर खेत में बेहोश हो गए। शोर सुनकर ग्रामीण दौड़े तो हाथी वहां से चला गया।
गांव के लोगों द्वारा हाथी के हमले में गंभीर रूप से घायल पति-पत्नी को रामानुजगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां से उन्हें अंबिकापुर मिशन अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां महिला की मौत (Elephant killed 2 villagers) हो गई, जबकि पति का इलाज जारी है।
Injured villagers
कमिश्नर ऑफिस के प्यून को कुचला
इधर दंतैल हाथी फुलवार गांव से निकलकर अलसुबह करीब 3 बजे ग्राम रामपुर पहुंचा। यहां उसने अपने खेत में महुआ बीन रहे 48 वर्षीय दुर्गा प्रसाद को कुचलकर (Elephant killed 2 villagers) मार डाला। दुर्गा प्रसाद राजपुर विकासखंड के ग्राम जिगड़ी बासेन का निवासी है। उसकी जमीन रामपुर में है।
हाथी के हमले में महिला व पुरुष की मौत से क्षेत्र के ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। मंगलवार की सुबह काफी संख्या में ग्रामीण ग्राम छतवा स्थित डिप्टी रेंजर कार्यालय के पास पहुंचे और घेराव करते हुए चक्काजाम कर दिया। सूचना मिलते ही रेंजर संतोष पांडेय व एसडीओपी बाजीलाल सिंह मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाइश दी।
Angry villagers ग्रामीणों का कहना था कि दंतैल हाथी (Elephant killed 2 villagers) के गांव में घुस आने की सूचना उन्होंने वन विभाग को दी थी, लेकिन कोई भी वहां नहीं पहुंचा। उन्होंने आरोप लगाया कि वन विभाग द्वारा उन्हें हाथी के गांव की ओर आने की सूचना भी नहीं दी जाती है। अंत में जैसे-तैसे मामला शांत हुआ।
Hindi News / Ambikapur / Elephant killed 2 villagers: दंतैल हाथी ने 2 लोगों को मार डाला: पति को बचाने आई पत्नी का उखाड़ा हाथ, फिर कमिश्नर ऑफिस के प्यून को कुचला