शहर के बौरीपारा निवासी रुपाली सोनी (Commits suicide) पिता नरेश सोनी 25 वर्ष 31 मार्च की रात घर में थी। इसी बीच उसके भाई राहुल सोनी का अपने छोटे बच्चे को मोबाइल देने की बात को लेकर रात मेें पिता से नोकझोंक होने लगी। इस दौरान रूपाली सोनी ने अपने भाई को समझाइश दी कि बच्चे को मोबाइल देना ठीक नहीं है।
वह पिता के पक्ष में बोलने लगी। इसके बाद भी राहुल बच्चे को मोबाइल देने की बात को लेकर पिता को डांट-डपट करता रहा। पिता के साथ हो रहे दुव्र्यवहार से क्षुब्ध (Commits suicide) होकर रूपाली अपने कमरे में चली गई।
Commits suicide: सुबह फंदे पर लटका मिला शव
मंगलवार की सुबह परिवार के सदस्य रुपाली के उठने का इंतजार करते रहे, लेकिन वह कमरे से बाहर नहीं निकली। इस बीच मां जब उसे उठाने के गई तो कमरा अंदर से बंद था। दरवाजा खटखटाने के बाद भी जब अंदर से कोई जवाब नहीं मिला तो परिजन ने खिडक़ी से झांककर देखा तो उनके होश उड़ गए।
रुपाली फांसी(Commits suicide) के फंदे पर झूल रही थी। इसके बाद परिजन दरवाजा तोडक़र भीतर घुसे और उसे फंदे से उतारकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए। यहां जांच पश्चात डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।